साउथ इंडियन मूवी में दिखेगी हिमाचल की 5 वर्षीय तंजिन, Lieutenant Ram के लिए उठाई बंदूक

साउथ इंडियन मूवी लेफ्टिनेंट राम में काजा की रहने वाली 5 साल की बच्ची को रोल मिला है। नर्सरी में पढ़ने वाली तंजिन नमसल फिल्म में लीड एक्ट्रेस के बचपन का रोल निभाएगी।

 | 
नर्सरी में पढ़ने वाली तंजिन नमसल फिल्म में लीड एक्ट्रेस के बचपन का रोल निभाएगी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग काजा और हैदराबाद में हुई है। इन दिनों तंजिन शूटिंग में व्यस्त है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तंजिन के पिता का कहना है कि वर्चुअल ऑडिशन के बाद उनकी बेटी को फिल्म के लिए चुना गया है। फिल्म के सेट पर बच्ची की कुछ तस्वीरें किसी का भी मन मोह लेंगी।

हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति बर्फबारी के बाद और भी खूबसूरत हो जाता है। रेतीले ऊंचे पहाड़ों पर बसे इस जिले की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन, वन्य जीवन, संस्कृति को लेकर दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करती है। सर्दियों में यहां अमूमन पारा शून्य से माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, इसीलिए इसे शीत मरुस्थल के नाम से भी जाना जाता है।

पिछले कुछ साल से यहां की खूबसूरत वादियों ने फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित किया है। इसके चलते यहां हिंदी सहित अन्य भाषाओं में फिल्म की शूटिंग बड़ी संख्या में होने लगी है। इस वजह से अति दुर्गम इलाके में रोजगार के साथ स्थानीय कलाकारों को फिल्म में अभिनय करने का मौका भी मिल रहा है। हाल ही में बड़े बैनर तले बन रही साउथ इंडियन मूवी लेफ्टिनेंट राम में काजा की रहने वाली 5 साल की बच्ची को रोल मिला है।

नर्सरी में पढ़ने वाली तंजिन नमसल फिल्म में लीड एक्ट्रेस के बचपन का रोल निभाएगी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग काजा और हैदराबाद में हुई है। इन दिनों तंजिन शूटिंग में व्यस्त है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तंजिन के पिता का कहना है कि वर्चुअल ऑडिशन के बाद उनकी बेटी को फिल्म के लिए चुना गया है। फिल्म के सेट पर बच्ची की कुछ तस्वीरें किसी का भी मन मोह लेंगी।


नर्सरी में पढ़ने वाली तंजिन नमसल फिल्म में लीड एक्ट्रेस के बचपन का रोल निभाएगी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग काजा और हैदराबाद में हुई है। इन दिनों तंजिन शूटिंग में व्यस्त है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तंजिन के पिता का कहना है कि वर्चुअल ऑडिशन के बाद उनकी बेटी को फिल्म के लिए चुना गया है। फिल्म के सेट पर बच्ची की कुछ तस्वीरें किसी का भी मन मोह लेंगी।


निर्देशक हनु राघवपुडी (Hanu Raghavapudi) की फिल्म में लेफ्टिनेंट राम (Lieutenant Ram) की भूमिका में एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) दिखेंगे, जबकि उनके अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आएंगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।