कुल्लू के आनी में 1.20 करोड़ से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नगर पंचायत आनी में 1.20 करोड़ रुपये की मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ रुपये का बजट जल्द जारी किया जाएगा।
 | 
नगर पंचायत आनी में 1.20 करोड़ रुपये की मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शहरी विकास विभाग से 1 करोड़ रुपये का बजट भी जल्द जारी किया जाएगा। जिला स्तरीय आनी मेले के समापन अवसर पर ये बात शहरी विकास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (Minister Suresh Bhardwaj) ने कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर पंचायत की ओर से डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द ही मामले पर आगामी कार्रवाई के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

आनी। नगर पंचायत आनी में 1.20 करोड़ रुपये की मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शहरी विकास विभाग से 1 करोड़ रुपये का बजट भी जल्द जारी किया जाएगा। जिला स्तरीय आनी मेले के समापन अवसर पर ये बात शहरी विकास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर पंचायत की ओर से डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द ही मामले पर आगामी कार्रवाई के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अमृत मिशन के तहत शहरी निकायों के लिए 284 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान है। इस राशि में से जो हिस्सा नगर पंचायत आनी का होगा, उससे सीवरेज प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाया जाएगा। इसके नगर पंचायत को डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए। नगर पंचायतों की अन्य विभिन्न मांगों पर मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गौर करने का आश्वासन दिया। साथ ही नगर पंचायत को सशक्त करने और कुछेक कार्य अपने बलबूते करने की भी उन्होंने नगर पंचायत से अपील की। उन्होंने मेला कमेटी को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की।

कमजोर लोगों के लिए सरकार ने बनाई योजनाएं

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के बाद आनी और निरमंड क्षेत्र को शहरी निकाय में शामिल किया गया है। ये प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात आनी और निरमंड कस्बे के लोगों को दी गई है।उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हर तबके के लोगों के लिए कार्य किया। विशेष तौर पर आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए लगातार बीते साढ़े चार सालों में नीतियां बनाई गई। 

स्थानीय विधायक ने मंत्री से समक्ष रखी मांगें

विधायक किशोरी लाल सागर ने अपने संबोधन में नगर पंचायत आनी और निरमंड की मांगों को मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ प्रदेश सरकार आनी विधानसभा क्षेत्र में नवगठित शहरी निकायों के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री को सम्मानित भी किया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्षा सरसा देवी ने मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं और मेला कमेटी में विशेष योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। मेले में भाग लेने वाले प्रमुख प्रमुख देवताओं को नजराना राशि देकर विदा किया गया।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।