ओंकार धर्मशाला नगर निगम के सरकार, सर्वचंद बने डिप्टी मेयर

धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला (Dharamshala Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया। भाजपा नेता ओंकार सिंह नेहरिया को मेयर, जबकि सर्व चंद गलोटिया को डिप्टी मेयर चुना गया। नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर मंगलवार को काफी गहमागहमी रही।
 | 
ओंकार धर्मशाला नगर निगम के सरकार, सर्वचंद बने डिप्टी मेयर

धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला (Dharamshala Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया। भाजपा नेता ओंकार सिंह नेहरिया को मेयर, जबकि सर्व चंद गलोटिया को डिप्टी मेयर चुना गया। नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर मंगलवार को काफी गहमागहमी रही।

 

इससे पहले शहर में नर्व निर्वाचित पार्षदों ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। धर्मशाला के मिनी सचिवालय के कैबिनेट हाल में आयोजित एक सादे समारोह में उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के उपरांत मिनी सचिवालय के कैबिनेट हाल में महापौर एवं उपमहापौर पद के लिए चुनाव हुआ।

 

यह भी पढ़ेंः-दीपाली को नगर निगम मंडी की कमान, वीरेंद्र बने डिप्टी मेयर

चुनाव में वार्ड नंबर तीन मक्लोडगंज के ओंकार नैहरिया सर्वसम्मति से नगर निगम के मेयर चुने गए। डिप्टी मेयर के पद के लिए वार्ड नंबर 16 सिद्धपुर के सर्वचंद गलोटिया तथा वार्ड नंबर 11 रामनगर से देवेंद्र जग्गी के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सर्वचंद गलोटिया को 11 मत तथा देवेंद्र जग्गी को छह मत प्राप्त हुए। सर्वचंद गलोटिया को डिप्टी मेयर पद पर विजयी घोषित किया गया।

 

इसके पश्चात, उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने मेयर ओंकार नैहरिया एवं डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम प्रदीप ठाकुर, एडीएम रोहित राठौर, एएसपी दिनेश कुमार, एसी संदीप सूद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।