22 नवम्बर को नूरपुर में होगा सैनिक सम्मेलन
धर्मशाला। बजीर राम सिह मेमोरियल नूरपुर (Bazir Ram Singh Memorial Nurpur) में 22 नवंबर को सैनिक सम्मेलन होगा। यह जानकारी उप निदेशक सैनिक कल्याण धर्मशाला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर 2021 को सुबह 11 बजे बजीर राम सिह मेमोरियल नूरपुर (Bazir Ram Singh Memorial Nurpur) में सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Welfare Department) द्वारा यह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में ब्रिगेडियर एम.एस.शर्मा (सेवानिवृत) (Brigadier MS Sharma) निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, हि.प्र. बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। ब्रिगेडियर एम.एस.शर्मा (Brigadier MS Sharma) पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके आश्रित इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि इस सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि वह इस सैनिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर, इस सम्मेलन का लाभ उठाएं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।