कांगड़ा के परौर में बनेगा 1000 बिस्तरों का अस्थायी कोविड अस्पताल

धर्मशाला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि कांगडा जिले के परौर में राधा स्वामी सत्संग भवन परिसर में अस्थायी कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। राधा स्वामी सत्संग भवन परिसर में कोरोना संक्रमितों के लिए 1000 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रयास शुर कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को धर्मशाला में
 | 
कांगड़ा के परौर में बनेगा 1000 बिस्तरों का अस्थायी कोविड अस्पताल

धर्मशाला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि कांगडा जिले के परौर में राधा स्वामी सत्संग भवन परिसर में अस्थायी कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। राधा स्वामी सत्संग भवन परिसर में कोरोना संक्रमितों के लिए 1000 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रयास शुर कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को धर्मशाला में कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क, सैनेटाइजर और जरूरी दवाइयां हैं। राज्य के पास ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने पर सरकार की सारी तवज्जो है। उन्होंने कहा कि गग्गल में 50 बिस्तरों वाला सिटी सेंटर मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल कोविड मरीजों के लिए मंगलवार से शुरू हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः-आखिर इन मौतों के लिए जिम्मेदार कौन ?

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेज़ बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने चार सीमावर्ती जिलों में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से राज्य में आने वाले लोग आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं जो 72 घंटे के लिए वैध होगी तथा 14 दिन होम क्वारटींन रहें।

 

पपरोला में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने डॉ. राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस आयुर्वेदिक महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में कोरोना संक्रमितों के लिए अतिरिक्त 50 बिस्तरों की सुविधा सृजित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 100 तक बढ़ाई जाए।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।