ITI शाहपुर में कोरोना नियमों को ठेंगा, सख्त हुए उपायुक्त

कांगड़ा (Kangra) में कोरोना के मामले बढ़ते ही उपायुक्त ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को उपायुक्त ने जिला के दो प्रमुख शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।

 | 
कांगड़ा (Kangra) में कोरोना के मामले बढ़ते ही उपायुक्त ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को उपायुक्त ने जिला के दो प्रमुख शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश (Himachal) में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के मामले बढ़ते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। कांगड़ा (Kangra) में कोरोना के मामले बढ़ते ही उपायुक्त ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को उपायुक्त ने जिला के दो प्रमुख शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने जांच के दौरान पाया कि शाहपुर आईटीआई (ITI Shahpur) में कोरोना नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। कई छात्र फेस मास्क नहीं पहन रहे हैं। इसके साथ ही उपायुक्त ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठेड़ का भी जायजा लिया।


उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल (Dc Nipun Jindal) ने कांगड़ा जिला में शैक्षणिक संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के लिए कहा है, ताकि स्कूली बच्चों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी स्कूलों में रेंडम सेंपलिंग करने के लिए कहा है। DC ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ में सामाजिक दूरी से लेकर मास्क इत्यादि उपयोग को लेकर विद्यार्थी जागरूक हैं, जबकि आईटीआई शाहपुर में कुछ विद्यार्थियों को बिना मास्क के पाया गया।

आईटीआई शाहपुर में बिना मास्क घूम रहे छात्रों को चेतावनी देने के साथ ही डीसी ने आईटीआई प्रबंधन को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड से बचाव के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा इस के लिए टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी को अलर्ट होकर रहना चाहिए। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का भी सजगता और जागरुकता के साथ पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला की प्रत्येक पंचायत तक टीकाकरण अभियान को पहुंचाने के लिए कदम उठाए गए हैं और अब प्रत्येक पंचायत में सप्ताह में एक बार टीकाकरण सेशन आयोजित भी किया जा रहा है ताकि सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन की दोनों ही डोज्स दी जा सकें। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड टेस्टिंग पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ताकि कोविड संक्रमण को प्रारंभिक तौर पर ही रोका जा सके। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि सभी नागरिकों को सामाजिक दूरी के साथ साथ मास्क का उपयोग अवश्यक करना चाहिए।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।