धर्मशाला और पालमपुर में स्पेशल OPD पांच मार्च को, जोड़ों के दर्द वालों के लिए मौका

जिला कांगड़ा में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की स्पैशल ओपीडी पांच मार्च को आयोजित की जा रही है। यह स्पैशल ओपीडी धर्मशाला और पालमपुर में होगी।
 | 
जिला कांगड़ा में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की स्पैशल ओपीडी पांच मार्च को आयोजित की जा रही है। यह स्पैशल ओपीडी धर्मशाला और पालमपुर में होगी।

पालमपुर। जिला कांगड़ा में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की स्पेशल ओपीडी पांच मार्च को आयोजित की जा रही है। यह स्पेशल ओपीडी धर्मशाला और पालमपुर में होगी। धर्मशाला के चिकित्सा डायग्नोस्टिक सेंटर में यह ओपीडी सुबह 10 बजे  से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि पालमपुर के Care 4 You Healthcare सेंटर मारण्डा में होगी। ओपीडी में भूतपूर्व सैनिकों के लिए निःशुल्क परामर्श की सुविधा होगी।

पांच मार्च होने वाली ओपीडी में प्रख्यात ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. पीवी कैले अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ. कैले को घुटनों और कूल्हों सहित अन्य जोड़ों की ब्लडलैस और पेनलैस सर्जरी में महारत है। डॉ कैले पेशेंट स्पेसिफिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट करते हैं। इस विधि द्वारा घुटनों का केवल वही हिस्सा बदला जाता है, जो खराब होता है। इस अत्याधुनिक तकनीक में जहां छोटा सा चीरा लगाकर सर्जरी होती है, वहीं सारे घुटने को बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।