HPU BCom Result : बीकॉम अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में छात्राओं का दबदबा, प्रियंका ने टॉप किया
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) द्वारा आयोजित बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कांगड़ा के मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज की छात्रा प्रियंका पुत्री इंदर पाल ने 8.73 सीजीपीए प्राप्त कर टॉप किया है। विशेष बात यह रही कि मेरिट में शामिल 12 विद्यार्थियों में से 11 छात्राएं हैं।
टॉप 3 में सभी छात्राएं:
-
दूसरा स्थान: सुखलीन कौर (वल्लभ राजकीय डिग्री कॉलेज मंडी) - 8.86 सीजीपीए
-
तीसरा स्थान: रिया (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज) - 8.64 सीजीपीए
अन्य टॉपर्स:
-
गौरी शर्मा (डिग्री कॉलेज धर्मशाला): चौथा स्थान - 8.57 सीजीपीए
-
महक चंबियाल (मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज कांगड़ा): पांचवां स्थान - 8.53 सीजीपीए
-
अनिता देवी (डिग्री कॉलेज धर्मशाला): छठा स्थान - 8.48 सीजीपीए
-
अंतरा सोनी (संजौली डिग्री कॉलेज), अभिषेक शर्मा (कुल्लू डिग्री कॉलेज) और प्रियंका (मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज कांगड़ा): सातवां स्थान - 8.46 सीजीपीए
-
निशा देवी (मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज कांगड़ा): आठवां स्थान - 8.45 सीजीपीए
-
अमिशा शर्मा (डिग्री कॉलेज संजौली): नौंवा स्थान - 8.42 सीजीपीए
-
रूपाली (महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज अंब): दसवां स्थान - 8.41 सीजीपीए
कुल परीक्षा परिणाम:
-
उत्तीर्ण विद्यार्थी: 3,575 (कुल 4,273 में से 96%)
-
असफल विद्यार्थी: 76
-
कंपार्टमेंट: 527
-
घोषित नहीं किए गए परिणाम: 95 (अवार्ड न आने या अन्य कारणों से)
बी कॉम का 96 फीसदी रहा है परीक्षा परिणाम : प्रो. कौशल
बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 96 फीसदी रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि इस परीक्षा में बैठे कुल 4,273 विद्यार्थियों में से 3,575 विद्यार्थी उर्तीण हुए हैं, जबकि सिर्फ 76 विद्यार्थी फेल हुए हैं और 527 की कंपार्टमेंट आई है। बीकॉम अंतिम वर्ष के 95 विद्याार्थियों का परिणाम अवार्ड नहीं आने या अन्य कारणों से घोषित नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा बीकॉम अंतिम वर्ष के घोषित परिणाम की मेरिट में सेटल न हुए विद्यार्थियों के परिणाम आने के बाद बदलाव भी संभव है।
बीसीए अंतिम सेमेस्टर का परिणाम भी घोषित:
-
उत्तीर्ण विद्यार्थी: 889 (कुल 1850 में से 75.35%)
-
परीक्षा परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध: छात्र अपने लॉग इन आईडी का उपयोग करके देख सकते हैं
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।