Himachal Weather : अब कूल-कूल नहीं रहा हिमाचल, इन ठंडे शहरों में भी पारा 40 के पार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 19 जून को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहौल और स्पीति को छोड़कर दस जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू और तूफान की चेतावनी जारी की है।
हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत में इस वर्ष गर्मी अपने चरम पर है। आलम यह है कि देश के पहाड़ी राज्य, जहां हमेशा ठंडक बनी रहती है, वहां भी भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मियों के सीजन में भी कूल-कूल रहने वाले हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है। इससे लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार मंगलवार को भी हिमाचल प्रदेश लू की चपेट में रहा और अधिकांश हिस्सों में पारा सामान्य से चार से आठ डिग्री ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आज यानी 19 जून को कई जिलों में लू और तूफान चलाने की चेतावनी जारी की है। किन्नौर, लाहौल और स्पीति को छोड़कर 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 20 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली चमकने का भी पूर्वानुमान है। यानी अगले दो दिन अलग-अलग इलाकों में गर्मी का कहर जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 20-24 जून तक हिमाचल की ऊंची पहाड़ियों में, 19-21 जून तक मध्य पहाड़ियों और 19 और 20 जून तक निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना भी जताई है। हिमाचल के ऊना जिले में भीषण गर्मी देखी गई, जो 43.5 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ राज्य में सबसे गर्म रहा। इसके बाद धौलाकुआं में 42.2 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 42 डिग्री सेल्सियस और हमीरपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, नाहन सोलन और मंडी भी लू की चपेट में हैं।
पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हुई, जिसमें बजौरा सबसे ज्यादा बारिश वाला रहा, जहां 16 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद मंडी में 14.9 मिमी, धर्मशाला में 11.2 मिमी, कांगड़ा में 8.6 मिमी, पालमपुर में 7.2 मिमी, डलहौजी में 7 मिमी, गोहर में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई. मिमी, भुंतर में 6.8 मिमी, सैंज में 6 मिमी, तिंदर में 5.8 मिमी, बंजार में 5.2 मिमी, मनाली में 5 मिमी, सुंदरनगर में 4.3 मिमी, पंडोह में 3.5 मिमी, सरकाघाट में 2.1 मिमी और कटौला, भरमौर और चौरी में 2 मिमी बारिश हुई है.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।