Himachal News : हिमाचल में नामांकन प्रक्रिया शुरू, धर्मशाला में कांग्रेस को अभी भी प्रत्याशी की तलाश
Himachal Election News : हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप चुनाव के लिए आज यानी सात मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। मगर हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। कांग्रेस पार्टी को अभी भी धर्मशाला में प्रत्याशी की तलाश है।
धर्मशाला में मजबूत प्रत्याशी की तलाश में पार्टी की ओर से विभिन्न-विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से पांच से छह बार सर्वे भी करवाए जा चुके हैं। मगर अभी भी धर्मशाला में कांग्रेस की तलाश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी को टिकट का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। मगर कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा से बगावत कर चुके राकेश चौधरी को टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं।
राकेश चौधरी ने वर्ष 2022 में भाजपा की टिकट पर धर्मशाला से विधानसभा चुनाव लड़ा था। मगर उस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर शर्मा के सामने हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब सुधीर शर्मा ने कांग्रेस से बगावत करने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद घोषित हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें धर्मशाला से पार्टी प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके बाद राकेश चौधरी ने भाजपा से बगावत कर दी है।
धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में देवेंद्र जग्गी और राकेश चौधरी के अलावा हरभजन चौधरी, विजय इंद्र कर्ण का नाम भी टिकट के दावेदारों की रेस में शामिल है। कांग्रेस का डर है कि राकेश चौधरी की एंट्री से पार्टी भीतर बगावत के सुर भी फूट सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान पार्टी के नफा-नुकसान के देखकर टिकट तय करना चाहती है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम तक कांग्रेस धर्मशाला से पार्टी प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू धर्मशाला के पूर्व सुधीर शर्मा को कांग्रेस से बगावत करने वाले छह विधायकों का सरगना करार देते रहे हैं। ऐसे में भी कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अब भाजपाई हो चुके सुधीर शर्मा को हराने के लिए जिताऊ प्रत्याशी की तलाश के लिए वक्त ले रहे हैं। कुछ मिलाकर स्थिति यह है कि भाजपा धर्मशाला में दो बार कैंपेन कर चुकी है और कांग्रेस अभी भी प्रत्याशी की तलाश में है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।