Himachal : इंजीनियरिंग कॉलेजों को ढूंढे नहीं मिल रहे विद्यार्थी, 1500 सीटें रह गईं खाली

हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर  (HPTU Hamirpur) के रजिस्ट्रार अनुपम ठाकुर (Anupam Thakur) ने कहा कि महाविद्यालयों में सीटें खाली रही हैं। इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा, ताकि खाली सीटों को किसी अन्य तरीके से भरा जा सके। इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए और एमसीए समेत अन्य विभागों में सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग के कई राउंड करवाए हैं।
 | 
.

हमीरपुर ।   हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU)  के अधीन चल रहे 34 से अधिक महाविद्यालयों (Colleges) में डेढ़ हजार से अधिक सीटें इस बार खाली रह गई हैं। बीटेक की 1200 से अधिक सीटें, एमबीए की 200, जबकि बीएससी होटल मैनेजमेंट की 125 से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए, एमसीए और होटल मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने के बावजूद यह सीटें नहीं भर पाई हैं। खाली सीटों पर चिंता जताते हुए विश्वविद्यालय (College) ने 30 नवंबर को स्पॉट राउंड भी करवाया।


सीटें खाली रहने से तकनीकी विवि (HPTU) से संबद्धता प्राप्त एक दर्जन से अधिक निजी महाविद्यालय (College) संचालकों की चिंता भी बढ़ गई है। निजी कॉलेज (College) प्रबंधकों ने बैंकों से करोड़ों का ऋण लेकर बड़ी-बड़ी भवन खड़े किए हैं। इसके अलावा शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को भी प्रतिमाह वेतन के रूप में राशि खर्च करनी पड़ रही है। आर्थिक तंगी से परेशान करीब आधा दर्जन महाविद्यालय (College) पिछले पांच सालों में बंद भी हो चुके हैं। अब एक बार फिर से सीटों के खाली रहने से निजी महाविद्यालय (College) संचालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।


इन महाविद्यालयों में खाली हैं सीटें


जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सुंदरनगर (Jawaharlal Nehru Government Engineering College Sundernagar) में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग (Textile Engineering)
  की 120 में से 78 सीटें खाली हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग (Engineering) की सीटें भी खाली हैं। राजीव गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय नगरोटा बगवां   (Rajiv Gandhi Engineering College Nagrota Bagwan) में आर्किटेक्चर में 23 सीटें खाली हैं। अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय प्रगतिनगर शिमला में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Engineering) 67 सीटें खाली हैं।

महात्मा गांधी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय ज्यूरी शिमला (Shimla) में भी 100 से अधिक सीटें खाली हैं। इसके अलावा ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज सोलन (Solan) , एचआईईटी शाहपुर कांगड़ा (Kangra), एचआईईटी सिरमौर (HIET Sirmour) , केसी एजूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ग्रुप ऑफ रिसर्च एंड प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट ऊना (UNA), एलआर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सोलन (Soaln), टीआर अभिलाषी मंडी, वैष्णो कॉलेज नूरपुर , सिरडा मंडी (Mandi), गौतम कॉलेज हमीरपुर (Hamirpur) और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि के दडूही परिसर में बीएससी होटल मैनेजमेंट की 25, जबकि नगरोटा बगवां परिसर में 49 सीटें खाली हैं।


तकनीकी विवि हमीरपुर (HTU Hamirpur) डीन और परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र गुलेरिया (Rajender Guleria) ने कहा कि प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए और एमसीए समेत अन्य विभागों में सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग के कई राउंड करवाए हैं। फार्मेसी महाविद्यालयों में सभी सीटें फुल हैं। 30 नवंबर को आखिरी स्पॉट राउंड हो चुका है। अब सभी महाविद्यालयों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

 


हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर  (HPTU Hamirpur) के रजिस्ट्रार अनुपम ठाकुर (Anupam Thakur) ने कहा कि महाविद्यालयों में सीटें खाली रही हैं। इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा, ताकि खाली सीटों को किसी अन्य तरीके से भरा जा सके। इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए और एमसीए समेत अन्य विभागों में सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग के कई राउंड करवाए हैं।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।