केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में कैटरपिलर के अनुभवी प्रशिक्षक देंगे युवाओं को प्रशिक्षण

बेकहो लोडर मशीन ऑपरेटर ट्रेनिंग का कोर्स करवाकर हिमाचल प्रदेश के युवाओं में रोजगार कौशल एवम उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देगी AT Skills Hub
 | 
.

हमीरपुर।  केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में क्षेत्र के युवाओं में रोजगार कौशल एवं उद्यमिता बढ़ाने के अवसर प्रदान करने की मुहिम के तहत, AT Skills Hub युवाओं को बेकहो लोडर मशीन ऑपरेटर की ट्रेनिग प्रदान कर रही है । यह ट्रेनिंग बेकहो लोडर मशीन बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी कैटरपिलर के अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा युवाओं को प्रदान की जाएंगी । 

युवाओं को यह प्रशिक्षण AT Skills Hub द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 45 दिनों की अवधि का रहेगा,सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे, प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए युवाओं को संस्था द्वारा प्लेसमेंट करवाने का भी कार्य किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रयास AT Skills Hub एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान के तहत किया जा रहा है, इसमें युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं भोजन इत्यादि प्रदान किया जाएगा ।

AT Skills Hub क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से पहले भी इस तरह के विभिन्न प्रशिक्षण शिविर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आयोजित करती रहती है, आपको बतातें हुए हमें हर्ष हो रहा है कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अभी हाल ही में संस्था द्वारा 2 बैचों में लगभग 35 युवाओं को निशुल्क सेक्युरिटी गार्ड एवं सेक्युरिटी सुपरवाइजर का प्रशिक्षण दिलवाया गया एवं उनकी प्लेसमेंट भी करवाई गई।

इसी कड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार प्राप्ति के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्यूटी एंड वैलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तरह ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं । बांस के उत्पादों को बनाने वाली एवं  हस्त कला के क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के लिए भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन AT Skills Hub पहले से ही करता आया है । बांस से विभिन्न विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण करके आजीविका प्राप्त करने में महिलाओं को आसानी होती है।  

 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।