नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

बतौर मुख्यातिथि डॉ रमेश चंद शर्मा वरिष्ठ लेखक एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य (कॉलेज) ने कहा नेताजी का संपूर्ण जीवन त्याग , बलिदान और सँघर्ष का रहा है। उन्होंने देश को सर्वोपरि मानते हुए देश को आजाद करवाने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की। 
 | 
.

हमीरपुर। इतिहास विभाग नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर व भाषा एवं संस्कृति विभाग ज़िला हमीरपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेताजी की 125 वीं जयंती एवं पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सभा कक्ष में किया गया । परिसर में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

   इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि डॉ रमेश चंद शर्मा वरिष्ठ लेखक एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य (कॉलेज) ने कहा नेताजी का संपूर्ण जीवन त्याग , बलिदान और सँघर्ष का रहा है। उन्होंने देश को सर्वोपरि मानते हुए देश को आजाद करवाने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दिनाक्षी शर्मा ने देश भक्ति की कविता 'बहुत फर्क है' प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ मधुरस्वर मिश्रा ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया। विशिष्ट अतिथि निक्कू राम,  जिला भाषा अधिकारी हमीरपुर ने नेताजी के विद्यार्थी जीवन के प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए उनके क्रांतिकारी विचारों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश कुमार शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज के कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम आयोजन सचिव संजय कुमार  ने मंच संचालन किया व सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ अमरजीत अत्री, प्रो मनोज कौंडल, प्रो रवि दत्त, राजेंद्र कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार,रमनदीप, मनीष कुमार व सौरभ ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।


 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।