प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को बांटा राशन

 | 
.

  बड़सर ।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उपमंडल की समस्त दी  कृषि सेवा सहकारी सभा समितिओ  में भी अन्न उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया तथा उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जानकारी दी गई। 


वताते चलें कि बड़सर उपमंडल के तहत आने वाली  दी कृषि सेवा सहकारी सभा समितिओ  बड़सर , बनी, बिझड़ी, सोहारी, बुठाण, दियोटसिद्ध, बाहल ठाकरु, सलोनी, घंगोट , बल्ह विहाल सहित अन्य  दी कृषि सेवा सहकारी सभा समितिओ में भी अन्न उत्सव मनाया गया।  कार्यक्रम के दौरान बीडीसी सदस्यों , ग्राम पंचायत प्रधानों  और दी कृषि सेवा सहकारी सभा समिति के सचिवों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को राशन के बैग भी वितरित किए। 
 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।