Hamirpur जिला में 19 और 21 के Corona रोधी वैक्सीनेशन शेड्यूल में आंशिक संशोधन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में  20 नवंबर के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दिन पूर्वघोषित शेड्यूल के अनुसार ही निर्धारित स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे।
 | 
.

हमीरपुर ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर (CMO) डॉ. आरके अग्रिहोत्री (Dr R.K Aganihotri) ने बताया कि जिला में 19 और 21 नवंबर के लिए जारी कोरोना रोधी टीकाकरण के शेड्यूल में आंशिक संशोधन किया गया है। 20 नवंबर के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दिन पूर्वघोषित शेड्यूल के अनुसार ही निर्धारित स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे।


   संशोधित शेड्यूल के अनुसार 19 नवंबर को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र दड़ूही, ख्याह, झनियारी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, बगवाड़ा, महल, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र उखली, दिम्मी, भलवाणी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर, स्वास्थ्य उपकेंद्र अम्मण, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र समीरपुर, मोबाइल टीम जाहू, स्वास्थ्य उपकेंद्र करेर, पीएचसी धनेटा, चौड़ू, नागरिक अस्पताल नादौन, स्वास्थ्य उपकेंद्र मझियार, झलाण, मोबाइल टीम नादौन-1, मोबाइल टीम नादौन-2, नागरिक अस्पताल बड़सर, पीएचसी भोटा, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी गारली, चकमोह, बड़ाग्रां, मोबाइल टीम मटटनसिद्ध, पीएचसी चौरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र करोट, सीएचसी गलोड़ और स्वास्थ्य उपकेंद्र अणु-बजूरी में कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। 


 इसी प्रकार 21 नवंबर को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, पीएचसी सलौणी, नालटी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी उहल, कुठेड़ा, नागरिक अस्पाताल नादौन, पीएचसी सेरा, रैल, स्वास्थ्य उपकेंद्र ग्वालपत्थर, मोबाइल टीम नादौन-1, मोबाइल टीम नादौन-2, नागरिक अस्पताल बड़सर, पीएचसी ननावां, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी गारली, चकमोह, पटलांदर, जंगलबैरी, मोबाइल टीम कोट, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी बगवाड़ा, जाहू, कड़ोहता, भरेड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र अघार, धमरोल, धिरवीं और बुमाणा में कोरोना रोधी टीकाकरण किया जाएगा।  

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।