हमीरपुर की महिला से ऑनलाइन ठगी, बैंक खाते से निकाले 1.50 लाख रुपये
बड़सर। जिला हमीरपुर में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है। महिला के खाते से 1.50 लाख रुपये निकाल लिए हैं। ऑनलाइन ठगी का मामला जिला के बड़सर उपमंडल का है। महिला ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में कहा है कि उसने ऑनलाइन सामान मंगवाया था, जिसके बाद उसके खाते से 1.50 लाख रुपये निकाले गए हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला उपमंडल बड़सर के कोटला क्षेत्र की रहने वाली है। महिला ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा है कि उसने एक कम्पनी से एनीडेस्क ऐप पर ऑनलाइन कुछ सामान मंगवाया था। कुरियर को लेकर कुछ समस्या आ रही थी। इसके समाधान के लिए कम्पनी के कस्टमर केयर नम्बर पर संपर्क किया था।
यह भी पढ़ेंः-कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए हैं तैयारः अनुराग
धारा 420 के तहत मामला दर्ज
महिला ने कहा कि कस्टमर केयर से संपर्क करने के बाद आरोपियों ने उसे झांसे में ले लिया। और उसके बैंक खाते से 1.50 लाख रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज के करवाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 व 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस जांच चल रही है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में बड़ा हादसा; बद्दी में बस खाई में गिरी, 27 यात्री घायल
ऑनलाइन फ्रॉड से सजग रहें लोग
उधर, डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वह किसी भी तरह के झांसे ने आए, ताकि उन्हें आर्थिक तौर पर नुकसान न झेलना पड़े।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।