बकरी पालन योजना की सब्सिडी राशि में कमी नहीं

उपनिदेशक ने बताया कि इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अनुदान पर अच्छी नस्ल के कुल 11 बकरी-बकरा दिए जाते हैं। पशुपालकों को नर एवं मादा बकरियां उपलब्ध करवाने के लिए नई निविदा आवंटित की गई है।

 | 

हमीरपुर ।  पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि बकरी पालन को प्रोत्साहित करने तथा पशुपालकों की आर्थिक मदद के लिए विभाग की ओर से चलाई जा रही दो अलग-अलग अनुदान योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य और प्रोजेक्ट की कुल राशि में कमी नहीं की गई है।


 उपनिदेशक ने बताया कि इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अनुदान पर अच्छी नस्ल के कुल 11 बकरी-बकरा दिए जाते हैं। पशुपालकों को नर एवं मादा बकरियां उपलब्ध करवाने के लिए नई निविदा आवंटित की गई है। उपनिदेशक ने बताया कि इसके अनुसार लाभार्थी पशुपालकों के लिए कुल अनुदान राशि पहले की तरह ही रहेगी। नई निविदा में जो बकरियों की कीमत में कुछ बढ़ोतरी हुई है, वह बढ़ी हुई राशि लाभार्थी पशुपालकों से वसूली जाएगी।


  उपनिदेशक ने बताया कि पुरानी निविदा की दरों के आधार पर जिला के कुछ पशुपालकों ने योजना के तहत अपने हिस्से की राशि जमा करवाई थी, लेकिन पुरानी निविदा रद्द होने के कारण यह राशि वापस कर दी गई है। ये पशुपालक नई निविदा की दरों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।