मक्कड़ पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार नीरज कुमार ने झोंकी ताकत
बड़सर। ग्राम पँचायत मक्कड़ में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर। प्रधान पद के उम्मीदवार नीरज कुमार ने झोंकी ताकत और नीरज शर्मा को लोगों के भरपूर सहयोग मिल रहा है। नीरज की पढाई M.tech सीविल इंजीनियरिंग तक पढ़ाई हुई है और नीरज राजनीति में बड़ी अच्छी पकड़ रखता है। इसी कड़ी में नीरज ने मंगलवार को मक्कड़ पँचायत के गाँव मक्कड़ और मुसन में प्रचार किया।
इस दौरान मक्कड़ के पूरे लोग नीरज के साथ चले और हर घर मे जाकर पँचायत के विकास के लिए वोट माँगे। इस दौरन नीरज ने लोगों वादा किया कि मक्कड़ के विकास में कोई कमी नही आने देगा। नीरज ने कहा जो उनके चाचा जी स्व राकेश शर्मा ने लोगों से जो वादा किया था वो सारे वादे पूरा करूँगा। इस दौरान लोगों ने कहा कि नीरज मक्कड़ में इस भारी मतों से विजयी होंगें और मक्कड़ में नया इतिहास होगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।