Hamirpur : टैंक का स्लैब क्षतिग्रस्त खुले से की जा रही पानी की आपूर्ति
हमीरपुर। जल शक्ति (IPH) विभाग के ऊहल उपमंडल के तहत गांव बंदरोह के लोगों को खुले पेयजल टैंक (Drinking Water Tank) से पानी की आपूर्ति की जा रही है। पेयजल टैंक (Drinking Water Tank) की छत पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है और इसी के कारण टैंक (Tank) में लावारिस पशुओं के मुंह मारने और बंदरों के नहाने तक के आरोप हैं। खुले टैंक (Open Tank) से पेयजल आपूर्ति होने के चलते बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। पंचायत उपप्रधान ने मामला उठाया है।
ग्राम पंचायत भटेड़ के उपप्रधान अनिल कुमार (Anil Kumar) ने वीडियो जारी कर पेयजल टैंक (Drinking Water Tank) की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया है। उनके अनुसार विभाग की लापरवाही से गांव बंदरोह के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। टैंक (Tank) में बंदर नहाते हैं और पशु-पक्षियों की गंदगी टैंक में गिरकर पेयजल को दूषित करती है। शिकायतों के बावजूद विभाग इस टैंक (Tank) की छत को रिपेयर नहीं कर रहा है।
अगर इस गंदे पानी के पीने से कोई बीमारी फैलती है तो इसके लिए जल शक्ति (IPH) विभाग जिम्मेवार होगा। पंचायत उपप्रधान अनिल कुमार (Anil Kumar) ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते हैं। 60 परिवार दूषित जल पीने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ेंः- विधानसभा शीतकालीन सत्र: बहाल नहीं होगी पुरानी पेंशन, धर्मशाला में सेवाएं दे रहे कर्मियों को नहीं मिलेगा राजधानी भत्ता
जलशक्ति विभाग ऊहल सब डिविजन के एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि टैंक (Tank) क्षतिग्रस्त है, लेकिन विभाग ने इसकी छत को टिन डालकर ढका हुआ है। टिन को हटाकर वीडियो बनाई गई है। यहां नया टैंक (Tank) बनकर तैयार हो गया है। शीघ्र ही नए पेयजल टैंक (Drinking Water Tank) से सप्लाई शुरू की जाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।