Hamirpur : चलैली की जायका सिंचाई परियोजना में चोरी की बारदात
चलैली जायका किसान कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वे सिंचाई परियोजना (Irrigation Project) को चलाने के लिए वारल खड्ड में गए, तो वहां पर शेड का ताला गायब था। जब उन्होंने शेड को खोलकर देखा तो अंदर से सारे विद्युत उपकरण (Electrical Equipment), पावर सूच, एमसीबी, आइसोलेटर सहित सारी वायरिंग गायब थी। यहां तक की चोर मेन सप्लाई वायर को खम्बे से काट कर ले गये है। हालांकि सोलर प्रोजेक्ट (Solar Project) से डाली गई सप्लाई वायर वहीं पड़ी हुई है। जबकि तांबे बाली विद्युत वायर भी गायब है।
उन्होंने कहा कि घटना का पता चलने के बाद पुलिस (Police) को लिखित में इसकी शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक सिंचाई परियोजना (Irrigation Project) में चोरी की बारदात को अंजाम देने बाला अज्ञात चोर गिरोह पुलिस की पहुंच से बाहर है। कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों ने यह भी अंदेशा जताया है कि ये किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता है, बल्कि तीन से चार लोग इस बारदात में शामिल हो सकते है। लिहाजा ग्रामीणों ने पुलिस से शीघ्र अज्ञात चोरों को पकडऩे की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ेंः- ब्लॉक रोड Bijhari को बनाया जाए नो पार्किंग जोन
उधर जायका सिंचाई परियोजना (Irrigation Project) चलैली कमेटी प्रधान राज कुमार (Raj Kumar) ने बताया कि विगत दिवस जायका सिंचाई परियोजना (Jaayaka Irrigation Project) को चलाने के लिए जब कमेटी के सदस्य गए, तो वहां ताला गायब था। जब परियोजना (Project) को खोलकर देखा गया तो सारे विद्युत उपकरण गायब थे। केवल तांबे बाले उपकरणों पर ही हाथ साफ किया गया है। जिसकी पुलिस को लिखित शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक किसी को भी पकड़ा नहीं जा सका है।
उधर डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगें।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।