दसवीं की परीक्षा में त्रुटियों के एवज़ में दें कृपांक
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPB) के द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा के सामाजिक अध्ययन विषय में भी कुछ त्रुटियाँ सामने आई हैं । इस परीक्षा में सीरीज़ सी के पेपर में प्रश्न संख्या 3 में मिलान करने के लिए प्रदत्त प्रश्न में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि आईएमएफ के स्थापना वर्ष हेतु जो विकल्प दिए गए हैं , उनमें वर्ष 1932, 1942 और 1947 शामिल हैं मगर आईएमएफ की स्थापना का निर्णय वर्ष 1944 में हुआ था और 27 दिसंबर , 1945 को 29 देशों के हस्ताक्षर के बाद औपचारिक रूप से इसका गठन हुआ था ।
मगर शिक्षा बोर्ड (Education of Board) ने 1944 और 1945 दोनों में से कोई एक भी विकल्प दिया ही नहीं था । यह प्रश्न 5 अंक का था और इसमें शेष 4 विकल्पों के मिलान में भी इस कारण विद्यार्थियों को दुविधा हो गई । इस प्रश्न हेतु कृपांक देने की मांग राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ महासचिव विजय हीर (Vijay Heer )ने शिक्षा बोर्ड (Education of Board) से की है । ए सीरीज़ में प्रश्न 4 में दांडी को डांडी लिखा है ।
बी सीरीज़ के प्रश्न संख्या 3 में कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थिति के लिए झारखंड ही एक विकल्प दिया गया है जबकि कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित है । इसी प्रश्न में भारत छोड़ो आंदोलन को भारत छोड़ो आनदोलन लिखा है । प्रश्न 5 में पांचवें भाग में प्रछन्न को प्रच्छन छापा गया है । इस तरह सघ ने शिक्षा बोर्ड (Education of Board) से कृपांक देने हेतु विचार करने का आग्रह किया है ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।