Hamirpur Diarrhoea : सीएम सुक्खू के इलाके में डायरिया बेकाबू, तीन दिन में 900 से अधिक केस

हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल में डायरिया (Diarrhea) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में नादौन अनुमंडल के गांवों में डायरिया के मामलों की संख्या 1000 के पार जाने का अनुमान है।

 | 
हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के नादौन उपमंडल ( Nadaun subdivision) में डायरिया (Diarrhea) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में नादौन अनुमंडल के गांवों में डायरिया के मामलों की संख्या 1000 के पार जाने का अनुमान है। मंगलवार तक नादौन उपमंडल के विभिन्न गांवों में 105 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में नादौन उपमंडल में डायरिया से पीड़ितों की संख्या 973 हो गई है।

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के नादौन उपमंडल ( Nadaun subdivision) में डायरिया (Diarrhea) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में नादौन अनुमंडल के गांवों में डायरिया के मामलों की संख्या 1000 के पार जाने का अनुमान है। मंगलवार तक नादौन उपमंडल के विभिन्न गांवों में 105 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में नादौन उपमंडल में डायरिया से पीड़ितों की संख्या 973 हो गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि नादौन हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का विधानसभा क्षेत्र है। शुरुआत में कहा जा रहा था कि अशुद्ध पानी पीने की वजह से ये मामले बढ़े हैं, लेकिन जलशक्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी के सैंपलों की प्रारंभिक जांच में पानी में किसी भी तरह की मिलावट के संकेत नहीं मिले हैं। विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने कहा कि कुनाह खड्ड पर सभी योजनाओं के पानी के नमूने प्रतिदिन लिए जाएंगे और चंडीगढ़ की एक प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।

नादौन उपमंडल के इन गांवों में मिले डायरिया के केस

उपमंडल नादौन के तहत आने वाले हार होलवीं में, मुंढार, बडवाल, बलाहर, चौक, दाह, दंगड़ी, दरबोला, धनियाल, कंडरोला, कथलानी, केहरा, खैरी, कुठियाणा, लाहड़ कोटलू, नियाटी, पनियाला, पठियालू, रंगस, सदवां, सलर, थाईं, जमनोटी, हार, धरबाई, रंगड़, झंबर, लाहड़, निजी कालेज, मंढानी, भलूं, दरकोला, नरयाह, चिल बाहल, सलोआ, कुन्ना, छल बड़ा, छल छोटा, जानी जगियां, कोठी और सेर में संक्रमित मिले हैं। कुल मिलाकर 40 से ज्यादा गांवों में डायरिया फैल चुका है।

सीएम के राजनीतिक सलाहकार ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

मंगलवार को नादौन के प्रभावित गांवों का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि प्रदूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ गए हैं। उन्होंने पानी के स्रोतों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द से जल्द बीमारी पर काबू करने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि नादौन सहित राज्य में की जा रही जलापूर्ति के विभिन्न स्रोतों को स्थायी रूप से साफ करने के प्रयास किए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को साफ पानी मिले। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी।

हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के नादौन उपमंडल ( Nadaun subdivision) में डायरिया (Diarrhea) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में नादौन अनुमंडल के गांवों में डायरिया के मामलों की संख्या 1000 के पार जाने का अनुमान है। मंगलवार तक नादौन उपमंडल के विभिन्न गांवों में 105 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में नादौन उपमंडल में डायरिया से पीड़ितों की संख्या 973 हो गई है।

ग्रामीणों ने लगाया पानी की उचित सफाई न करने का आरोप

स्थानीय लोगों ने डायरिया फैलने के बाद जलशक्ति विभाग पर पानी सप्लाई करने से पहले उसका उचित क्लोरीनीकरण न करने  का आरोप लगाया है। इससे पहले रंगस पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने आरोप लगाया था कि हर घर में दो से तीन लोग पानी पीने के बाद बीमार हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि पानी में बैक्टीरिया की उच्च मात्रा ही इन बीमारियों का कारण बन है। ऐसा लगता है कि जिन टैंकों से पानी की सप्लाई की जाती है वह पूरी तरह से साफ नहीं हो रहे हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।