DC HAMIRPUR ने जिला पुस्तकालय में किया ई-लर्निंग सेंटर का शुभारंभ

जिला पुस्तकालय हमीरपुर (Hamirpur) में अब पाठकों को मिलेगी वाई-फाई (Wi-Fi), कंप्यूटर- प्रिंटर और स्कैनर की सुविधा  
 | 
.

हमीरपुर । उपायुक्त  हमीरपुर (DC Hamirpur)  देबश्वेता बनिक (Debshweta Banik) के विशेष प्रयासों से जिला पुस्तकालय में आम पाठकों, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे अन्य युवाओं को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में पुस्तकालय परिसर में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (KCCB)  के सहयोग से ई- लर्निंग सेंटर (E-Learning Center) स्थापित किया गया है। उपायुक्त (DC) ने वीरवार को इस ई-लर्निंग सेंटर (E-Learning Center) एवं वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा का शुभारंभ किया।


  उन्होंने बताया कि ई-लर्निंग सेंटर (E-Learning Center) में 10 कंप्यूटर , दो प्रिंटर एवं स्कैनर तथा वाई-फाई (Wi-Fi) उपकरण स्थापित किए गए हैं। देबश्वेता बनिक (Debshweta Banik) ने कहा कि जिला पुस्तकालय में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। पुस्तकों, पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के अलावा अब यहां डिजिटल माध्यम से भी अध्ययन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में डिजिटल माध्यमों से सूचना के आदान-प्रदान की महत्ता को देखते हुए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) ने यहां ई-लर्निंग सेंटर (E-Learning Center) स्थापित किया है।

.

इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत संयुक्त रूप से कंप्यूटर और प्रिंटर्स उपलब्ध करवाए हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजन काउंसिल ने ई-लर्निंग सेंटर (E-Learning Center) के लिए एसी की व्यवस्था करवाई है।


  उपायुक्त (DC) ने बताया कि इसी पुस्तकालय में रैडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society)  द्वारा बनाए गए बुक बैंक के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पुस्तकें दान की हैं। एचजी पब्लिकेशन्स दिल्ली (HG Publications Delhi) ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काफी पुस्तकें समर्पित की हैं। उपायुक्त  (DC) ने बताया कि पाठकों की सुविधा के लिए पुस्तकालय परिसर में कैंटीन भी स्थापित की जाएगी।


  इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वृत्त कार्यालय के प्रमुख विनीष चावला, जिला अग्रणी प्रबंधक एसके सिन्हा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार वशिष्ठ, जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के अधिकारी अजय कतना, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा, पुस्तकालय प्रभारी कुसुम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।