बड़सर क्षेत्र में Covid वैक्सीनेशन अभियान ज़ोरों पर

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा लोगों को ढूंढ ढूंढ कर लगाई जा रही दूसरी डोज 
 | 
.

बड़सर ।  स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा चलाए जा रहे सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं।  लेकिन तमाम प्रयासों के वावजूद भी अभी तक लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका है। उपमंडल बड़सर (Barsar) में ही अभी तक सैंकडों लोग दूसरी डोज़ नहीं लगवा पाए हैं। इन कारणों की छानबीन करने पर पता चला है कि इनमें से कई लोग या तो गृह क्षेत्र से बाहर हैं या फिर लापरवाही के चलते डोज़ नहीं लगवा रहे हैं। 


बताते चलें कि उपमंडल बड़सर (Barsar) के अंतर्गत गुरूवार शाम को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) 1200 के लगभग लोगों को दूसरी डोज लगवाने की बात कह रहा था, जिनमें से शुक्रवार शाम तीन बजे तक 528 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा 4 दिसंबर तक सो प्रतिशत वैक्सीनेशन  (Vaccination) करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके बाद पांच दिसम्बर को विभाग द्वारा आगे की रणनीति तय की जानी है। लेकिन हेरानी की बात यह है कि अभी तक कुछ लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) की पहली खुराक तक नहीं ली है। इनमें से ज़्यादातर लोग प्रवासी बताए जा रहे हैं। जबकि पहली डोज लगाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। एसे में सवाल यह भी है कि पहली डोज लगाए बिना लोग इलाक़े में घूम रहे हैं, तो सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन (Vaccination) के लक्ष्य को कैसे हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-   Bijhari में जल्द बनाया जाएगा चार मंजिला अग्रिशमन भवन : रत्न चंद


उधर बीएमओ बड़सर डा. हेमराज कालिया  (BMO Dr. Hem Raj Kalia) ने बताया कि सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन (Vaccination) के लक्ष्य की पूर्ति के लिए अभियान चलाया गया है।  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि कुछ लोग बाहर चले गए हैं, जिन्हें वैक्सीन (Vaccine) नहीं लग सकेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक पहली डोज़ से बंचित लोगों का सवाल है, तो उन पर फैसला पांच दिसंबर की बैठक में लिया जा सकता है। 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।