सीईओ (CEO) ने किया निर्माणाधीन ईवी एवं वीवीपैट भंडारण केंद्र का निरीक्षण

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर (Hamirpur) के निकट लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बन रहे, इस भवन में ईवी एवं वीवीपैट को रखने की व्यवस्था और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
 | 
.

हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासू (C Pal Rasu) ने वीरवार को हमीरपुर (Hamirpur) में निर्माणाधीन ईवी एवं वीवीपैट भंडारण केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के निकट लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस भवन में ईवी एवं वीवीपैट को रखने की व्यवस्था और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


 सी पाल रासू (C Pal Rasu) ने जिला के अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह भवन तैयार होने के बाद ईवी एवं वीवीपैट के भंडारण में आने वाली सभी समस्याओं का स्थायी समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, निर्वाचन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।