हमीरपुर के अभिषेक धीमान, UPSC में हासिल किया 374वां स्थान
हमीरपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में जिला हमीरपुर के गलोड़ के रहने वाले अभिषेक धीमान ने परचम लहराया है। अभिषेक धीमान (27वर्ष) ने यूपीएससी-2020 की परीक्षा में 374वां स्थान प्राप्त किया है । रैंकिंग के आधार पर अभिषेक का चयन आईपीएस के लिए हुआ है। अभिषेक वर्तमान में बतौर एचएएस अधिकारी शिमला में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिला की ग्राम पंचायत नारा के रहने वाले अभिषेक धीमान की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है ।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से संबंधित अभिषेक धीमान ने सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) 2020 उत्तीर्ण कर 374 वां रैंक हासिल किया है । इस युवा ने लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। करियर में सफलता भी मिली, लेकिन संतुष्ट नहीं हुए । यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करना इनका लक्ष्य रहा। इसी लक्ष्य को साधते रहे और आखिरकार इन्हें इसमें बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। वर्ष 2019 में आबकारी एवं कराधान विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। इसके बाद बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) के अहम पद पर नियुक्ति हुई। एक वर्ष तक शिमला के ननखड़ी में बीडीओ रहे ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।