स्कूल में लाइव्रेरी से एक कुर्सी गायब, प्रधानाचार्य से की उच्च शिक्षा उप निदेशक से शिकायत

स्कूल  की लाइव्रेरी से एक कुर्सी गायब हो गई। लगभग तीन सप्ताह पहले गायब हुई इस कुर्सी की पड़ताल खूब हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, हालांकि शिकायत की भनक लगते ही कुर्सी भी मिल गई।

 | 
.

हमीरपुर ।   जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल महारल की लाइव्रेरी से एक कुर्सी गायब हो गई। लगभग तीन सप्ताह पहले गायब हुई इस कुर्सी की पड़ताल खूब हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कहीं सुराग न मिलने पर मजबूरन स्कूल प्रधानाचार्य को इसकी लिखित शिकायत उच्च शिक्षा उप निदेशक हमीरपुर को करनी पड़ी है। स्कूल से मिली इस शिकायत के बाद उच्च शिक्षा उप निदेशक द्वारा नियुक्त की गई कमेटी भी शुक्रवार को जांच के लिए महारल स्कूल में पहुंची है। हालांकि शिकायत की भनक लगते ही कुर्सी भी मिल गई।


 बताया जा रहा है कि लाइब्रेरी से कुर्सी गायब होने पर एक शिक्षक पर शंका जताई गई और उसी अध्यापक के कमरे में ये कुर्सी भी मिल गई। वहीं जांच कमेटी ने स्कूल स्टाफ  के ब्यान कलमबद्ध किए है व रिपोर्ट बनाकर उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर को सौंपी है। कुर्सी गायब होने की जांच शुरू होते ही पुरे स्कूल में हडकंप का महौल बना रहा। वहीं कुर्सी मिलने की सुगगुहाट भी स्कूल में तेज से फैल गई। 

गौर रहे कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल महारल की तरफ  से उच्च शिक्षा उप निदेशक हमीरपुर को स्कूल की लाइब्रेरी से एक अध्यापक द्वारा  कुर्सी गायब करने की लिखित शिकायत मिली थी। इस शिकायत के अनुसार स्कूल के ही एक प्रवक्ता पर कुर्सी छुपाने की शंका जताई गई थी। शिकायत के बाद उच्च शिक्षा उप निदेशक द्वारा नियुक्त एक कमेटी उक्त मामले की जांच हेतु महारल स्कूल में पहुंची थी व रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी है। 


उधर महारल स्कूल प्रधानाचार्य  सुखदेव कालिया ने बताया कि स्कूल की लाइब्रेरी से कुर्सी गायब होने के मामले में उच्च शिक्षा निदेशक हमीरपुर द्वारा नियुक्त की गई कमेटी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जांच कमेटी ने जांच शुरू की है व जांच की रिपोर्ट में क्या पाया गया है ये जांच अधिकारी ही बता सकते है। 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।