सरकार की योजनाओं का लाभ उठाये आम जनता : बलदेव शर्मा

बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मैहरे बाजार में बाजार में खुला भाजपा का कार्यालय 
 | 
 भाजपा का कार्यालय

हमीरपुर ।   बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मैहरे बाजार में भाजपा ने अपना कार्यालय खोल दिया है। इस कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ - साथ कार्यालय प्रभारी उपलब्ध रहेगा। विधानसभा क्षेत्र की जनता कार्यालय से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकती है। कार्यालय में विभिन्न योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे, जिसका आम जनता लाभ उठा सकती है।

शुक्रवार को भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने पार्टी कार्यालय का विधिवत रूप से उद्धघाटन किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनायें शुरू की है। केंद्र व् प्रदेश सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना, बेटी हैं अनमोल योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, समाजिक पेंशन योजना, सहारा योजना, गृह निर्माण अनुदान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत योजना सहित कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है।

 आम जनता पार्टी कार्यालय से इन योजनाओं के बारे में जानकारी जुटा सकती है तथा पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के आवेदन फॉर्म ले सकते हैं। बलदेव शर्मा ने कहा कार्यकर्ता सरकार की जनहितैषी  योजनाओं का प्रचार - प्रसार करें,ताकि ज़्यादा से ज़्यादा पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठा सके।

इस अवसर मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री चतर सिंह कौशल व यशवीर सिंह पटियाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश बन्याल, जिला परिषद् राजेश कुमार माँगा, महिला मोर्चा अध्यक्षा कमला बन्याल, युवा मोर्चा महामंत्री कमलेश ढिल्लों, डिंपल सोहारू, आशा शर्मा, नीलम,  प्रवीण मंडियाल, कमल चंदेल, राज कुमार, भजनी, मोनू , विजय जस्वाल , विकास शर्मा, बीडीसी सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।