सहारा युवा मंडल रोपा ने पानी की बावड़ी साफ कर मनाया पर्यावरण दिवस
हमीरपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहारा युवा मंडल रोपा द्वारा रोपा और कराड़ा गांव के बीच खड्ड में स्थित पानी की बावड़ी और इसके आस पास सफाई की । इस अभियान में सहारा युवा मंडल रोपा के आर्यन ठाकुर, रोहित, शिवान लोहिया, ऋषभ, पूर्व, साईं, आशु, बसु, प्रिंस उपस्थित रहे । नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शशि पाल की उपस्थिति में युवाओं ने ये कार्य किया ।
शशि पाल ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन इन कार्यक्रमों को करवाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित कर पर्यावरण को बचाना है । नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा निरंतर देश हित, समाज हित में विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान समय समय पर आयोजित करवाए जाते हैं ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।