Hamirpur : कुल्हेड़ा पंचायत के सुल्हाड़ी जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
हमीरपुर । बड़सर (Barsar) उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुल्हेड़ा के जंगल में रविवार को पेड़ से लटके एक व्यक्ति शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सुधीर चोपड़ा (Sudhir Chopra) पुत्र अशोक कुमार गांव पालमपुर (Palampur) के रूप में हुई है। कुल्हेड़ा पंचायत के उपप्रधान को किसी ने सुल्हाड़ी जंगल में अज्ञात व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना दी। उपप्रधान ने इस मामले की सूचना पुलिस (police) को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन में जुट गई। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पत्ता चल पाएगा।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुल्हेड़ा के नजदीकी सुल्हाड़ी में रविवार सुबह जंगल के बीच सुधीर चोपड़ा (Sudhir Chopra) गांव पालमपुर (Palampur) निवासी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर कार नं. HP 37D- 3764 खड़ी पाई गई है। पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है व पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर (Hamirpur) भेज दिया है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक (Sudhir Chopra) 10 फरवरी से घर से लापता था व पालमपुर (Palampur) थाना में गुमशुद्वा की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई थी। पुलिस (Police) को परिजनों ने बताया कि मृतक सुधीर (Sudhir) मानसिक तनाव में रहता था व पिछले एक सप्ताह से लापता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।
उधर, डीएसपी बड़सर शेर सिंह (DSP Sher Singh) ने बताया कि सुल्हाड़ी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।