HPSSC : कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की विभिन्न परीक्षाओं की दस्तावेज सत्यापन की तिथियां
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। पोस्ट कोड 969 इंस्पेक्टर लीगल मैट्रोलॉजी और पोस्ट कोड 975 इलेक्ट्रिशियन का 14 नवंबर, पोस्ट कोड 960 लेबोरेटरी असिस्टेंट व पोस्ट कोड 977 मार्केट सुपरवाइजर का 15 नवंबर, पोस्ट कोड 974 इलेक्ट्रिशियन का 16 नवंबर, सब स्टेशन अटेंडेंट का 17 से 23 नवंबर तक, पोस्ट कोड 964 लॉ ऑफिसर का 24 नवंबर, पोस्ट कोड 976 फिटर का 24 नवंबर, पोस्ट कोड 970 जूनियर इंजीनियर (सिविल) का 25 नवंबर, पोस्ट कोड 971 लाइनमैन का 25 से 30 नवंबर तक दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि सभी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की दो-दो स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना है।
एनआईओएस की प्रायोगिक-आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं 14 से
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) नवंबर, 2022 की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं 14 से 24 नवंबर तक आयोजित करेगा। ये परीक्षाएं शिक्षार्थियों के लिए उनके अध्ययन केंद्रों/परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित की जाएंगी। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक कमांडर परमजीत सिंह ने बताया कि आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के अंक दैनिक आधार पर प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने के बाद एनआईओएस पोर्टल पर एवीआई की ओर से अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए उपस्थिति पत्रक एवं परीक्षा संबंधित अन्य सामग्री एनआईओएस एवीआई पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में संपर्क कर सकते हैं।
पोस्ट कोड 839 क्लर्क भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित
कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 839 क्लर्क के 19 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। रजत शर्मा को डीसी कुल्लू, आशीष कुमार डीसी मंडी, निशा डीसी सिरमौर, राहुल धीमान डीसी कुल्लू, पंकज शर्मा डीसी मंडी, रजत धीमान डीसी सिरमौर, आस्था शर्मा डीसी कुल्लू, सुनील कुमार डीसी मंडी, योगेश कुमार डीसी कुल्लू, कृष्ण चंद आईटीआई शिलाई, विनय कुमार डीसी सिरमौर, राहुल डीसी सिरमौर, द्रौपदी देवी आईटीआई कोठी, मोनिका भट्ट डीसी कुल्लू, रेखा पटियाल डीसी कुल्लू, ताशी तंडुप डीसी सिरमौर, रोशन लाल डीसी सिरमौर, सुनील कुमार डीसी कुल्लू व आनंद शर्मा को डीसी मंडी के कार्यालय में नियुक्त किया गया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि पोस्ट कोड 839 क्लर्क भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।