चार - चार पीढ़ियाँ खपी हैं तब भाजपा में यह ताकत आई है, भाजपा से मुकाबला करना है तो 45 साल तपस्या करने पड़ेगी : जे पी नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वर सम्मेलन में जन प्रतिनिधियों से कमल का फूल खिलाने का किया आह्वान। 
 | 
BJP Photo

हमीरपुर ।   चार चार पीढ़ियां खपी है तब भाजपा में यह ताकत आई है। अगर भाजपा का मुकाबला करना है तो 45 साल की तपस्या करनी पड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वर सम्मेलन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कमल का फूल खिलाने के लिए अपनी ताकत लगाने का आह्वान करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें पंच परमेश्वर के दर्शन हुए और उन्हें उनकी ताकत का एहसास कराने में आज यहां आए हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं हम अपनी साधना को हमारी तपस्या को जाया नहीं करेंगे अपनी पूरी ताकत कमल का फूल खिलाने को लगाएंगे।   जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए   जेपी नड्डा ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में एक-एक कार्यकर्ता से संपर्क करना हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद जनप्रतिनिधियों को करना है ।  जनप्रतिनिधियों को उन्होंने कहा कि आप अपने अपने क्षेत्र के नेता हो जनता आप को सुनना चाहती है तो उन्हें बताएं कि कौन कौन सी सरकार की योजना से कितने कितने लोगों को उनके क्षेत्र में लाभ मिला है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क जनसंवाद को बढ़ाते हुए हर वर्ग हर व्यक्ति से संपर्क करें।  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिमाचल को बचा खुचा देती थी और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा हिमाचल को मुख्यधारा में रखा है। केंद्र में अनुराग ठाकुर को बड़े-बड़े विभागों का दायित्व दिया गया है।
कांग्रेस की सरकारों में हिमाचल की क्या भूमिका रहती थी यह आम व्यक्ति को बिल्कुल नहीं पता होता था। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेवारी है कि कोई भी घर समाज लाभार्थी उनके संपर्क अथवा संवाद से छूटेगा नहीं अपने अपने क्षेत्र में पार्टी की बढ़त बढ़ाने की जिम्मेवारी सभी जनप्रतिनिधियों की है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।