Dhatwal क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को अघोषित कटों से जल्द मिलेगी निजात

कोटला (kotla) में 25 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट से 99 के करीब टावर व 22 किलोमीटर के करीब जाहू (jahu) से कोटला (Kotla) के लिए 132 केवी विद्युत लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
 | 
.

हमीरपुर ।  ढटवाल (Dhatwal) क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को अघोषित कटों से अब निजात मिलने वाली है। कारण साफ है कि विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को अघोषित कटों व कम वोल्टेज की लगातार आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए 132 केवी लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। 

बताते चलें कि  सब स्टेशन कोटला  (Kotla) में 25 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट से 99 के करीब टावर व 22 किलोमीटर के करीब जाहू से कोटला के लिए 132 केवी विद्युत लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। यही कारण है कि अब ढटवाल (Dhatwal) क्षेत्र के लोगों को अघोषित कटों व कम वोल्टेज की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा। इससे पूर्व सब स्टेशन कोटला (Kotla)  को 33 केवी विद्युत की लाइन बिछाई गई थी, लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं के मीटरों की संख्या बढ़ जाने के कारण आए दिन कभी वोल्टेज (Voltage) की कमी तो कभी घंटों घंटों के अघोषित कट लग जाते थे। इसी के चलते कई बार तो लोगों को 24 - 24 घंटें बिजली के लिए तरसने को मजबूर होना पड़ता था।
उल्लेखनीय है कि सब स्टेशन कोटला (Kotla) को इससे पूर्व हमीरपुर के 132 केवी अणु से बिजली की सप्लाई की जाती थी। अधिकांश विद्युत लाइन जंगली एरिया से गुजरने के कारण थोड़ा सा हवा का झोंका लगने से विद्युत बाधित जाती थी। लेकिन अब जाहू से लेकर कोटला तक 132 केवी लाइन टावरों के ऊपर बिछाए जाने से अधिकांश अघोषित कट भी नहीं लग पाएंगें। गौरतलब है कि इससे पूर्व विद्युत सब स्टेशन कोटला (Kotla) को 33 केवी की ही लाइन थी। जिससे उपभोक्ताओं केवल मात्र 33 हजार किलो वोल्टेज (Voltage) ही मिल पाती थी, लेकिन अब 132 केवी लाइन बिछ जाने के बाद सब स्टेशन कोटला के पास 132000 वोल्टेज (Voltage)  की बिजली उपभोक्ताओं को देने की क्षमता हो जाएगी।
यही नहीं इससे पूर्व यदि किसी कारणवश मेन लाइन में फाल्ट आ जाता था तो ऐसे में यहां के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए ऊना से बिजली लेनी पड़ती थी। विद्युत विभाग द्वारा बिछाई जा रही 132 केवी की लाइन का प्रौजेक्ट पूरा होने के बाद सब स्टेशन कोटला क्षेत्र के लोगों को तो बिजली उपलब्ध करवाया ही है।  इसके अलावा ऊना (Una) व बिलासपुर (Bilaspur) जिले को भी बिजली पूर्ति करने के लिए सक्षम हो जाएगा। बताया  जा रहा है कि 25 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस प्रौजेक्ट के लिए विभाग द्वारा 25 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश सरकार इस प्रस्ताव को पास करती है तो ऐसे में इस प्रौजेक्ट का आंकड़ा 50 करोड़ करीब के पहुंच जाएगा।
उधर सीनियर अधिषाशी अभियंता विद्युत प्रणाली मट्टनसिद्ध अमित कुमार (Amit Kumar) ने बताया कि सब स्टेशन कोटला के लिए जाहू (Jahu) से कोटला (Kotla)  22 किलोमीटर 132 केवी लाइन बिछाई जा रही है। इसमें 99 के करीब टावर लगेंगे। इसके लिए 25 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान होने के बाद कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। कमी आने पर बजट में और बढ़ौतरी हो सकती है। 
उधर विद्युत डिवीजन बड़सर अधिषाशी अभियंता वत्तन सिंह महैला (Battan Singh Mahela) ने बताया कि ढटवाल (Dhatwal) क्षेत्र से लगातार बिजली की कम वोल्टेज व अघोषित कटों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मध्यनजर प्रदेश सरकार द्वारा जाहू से कोटला 132 केवी लाइन बिछाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। बजट का प्रावधान होते ही प्रौजेक्ट का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। कार्य पूर्ण होते ही लोगों की समस्या आ समाधान हो जाएगा। 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।