बिजली के बिल 15 मार्च तक कावाएं जमा, अन्यथा काट दिया जाएगा कनेक्शन
बड़सर। विद्युत बिलों पर कुंडली मार कर बैठे उपभोक्ताओं की अब ख़ैर नहीं। विद्युत विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को दो टूक कहा है कि 15 मार्च तक बिजली के बिलों की आदायगी करें, अन्यथा विभाग बिजली का कनेक्शन काट देगा।
बताते चलें कि विद्युत विभाग के बिजली के विलों पर कुछ एक उपभोक्ता लम्बे समय से कुंडली मारकर बैठे हैं। ऐसे में सरकारी कोष को भारी मात्र में नुक्सान झेलना पड़ रहा है। यही कारण है कि अब विद्युत विभाग बड़सर के तहत आने वाले सब डिविजन कोटला कार्यालय से जारी किए गए पत्र में साफ हिदायत दी गई है कि 15 मार्च से पहले वे सभी उपभोक्ता अपने बिजली के विलों की आदायगी करें। अन्यथा विभागीय कर्मचारी बिना बताये, बिजली का कनेक्शन काट देंगे।
उधर विद्युत बोर्ड सव डिविजन कोटला के सहायक अभियंता विजय पटियाल ने बताया कि विद्युत विभाग के कुछ एक उपभोक्ता बिजली के विलों की आदायगी समय पर नहीं कर रहे है। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को 15 मार्च 2022 तक बिजली के बिलों की आदायगी करने के निर्देश दिए है। अन्यथा विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यावाही कर सकता है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।