ITI हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू 21 मार्च को

आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस कैंपस इटरव्यू में इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, टेक्निशियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कारपेंटर एवं पेंटर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक युवाओं के अलावा इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय डिग्रीधारक युवा भी भाग ले सकते हैं।
 | 
.

हमीरपुर । पंचकूला की रिकॉर्डर्स एंड मेडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड 21 मार्च को आईटीआई हमीरपुर में विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू लेगी। आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस कैंपस इटरव्यू में इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, टेक्निशियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कारपेंटर एवं पेंटर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक युवाओं के अलावा इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय डिग्रीधारक युवा भी भाग ले सकते हैं।


   प्रधानाचार्य ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी लिखित एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए अपने बायो डाटा, पासपोर्ट फोटो और सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटो प्रतियों सहित 21 मार्च को सुबह 10 बजे आईटीआई हमीरपुर में पहुंच जाएं। चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 से 20,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा ईपीफ, ईएसआई और कैंटीन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई हमीरपुर के दूरभाष 01972-222609 पर संपर्क किया जा सकता है।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।