दियोटसिद्ध मंदिर में बिलगा ब्रदर्ज की भेंटों ने बांधा समां

महाशिवरात्रि पर मंदिर ट्रस्ट ने किया भजन समारोह का आयोजन। 
 | 
.

हमीरपुर  ।  बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भजन समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर न्यास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर न्यास चेयरमैन व एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा उपस्थित हुए तथा बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। मुख्यातिथि ने बाबा जी की जयोति प्रज्बलित करके कार्यक्रम का आगाज किया।

इस कार्यक्रम में पंजाब के फगवाड़ा के रहने वालें गायक बिलगा ब्रदर्ज ने इस भजन समारोह का गणेश बन्दना से आगाज किया। उंसके उपरांत भोले दी बारात चली सज धज के, आज है भोले की शादी, तू साम्भ लेया जोगिया नही ता रूल गए सी, जोगी दी करामात निराली समेत एक के बाद एक कई भजन गाकर खूब समां बांधा। बिलगा ब्रदर्ज द्वारा भोले नाथ व शिव अवतार बाबा बालक नाथ जी के कई भजन अपनी सुरीली आवाज में गाए जिससे उपस्थित श्रद्धालु भक्ति में सराबोर हो गए।

मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के चेयरमैन व एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ,पूर्व विधायक बलदेव शर्मा समेत मंदिर के ट्रस्टियों ने बिलगा ब्रदर्ज को बाबा जी का पटका व बाबा जी की फ़ोटो देकर सम्मानित किया। बिलगा ब्रदर्ज की प्रस्तुति के बाद होशियारपुर की सतगुरु भजन मंडली ने भी बाबा जी का गुणगान किया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट द्वारा फल व ड्राई फ्रूट का घोटा भी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर के अध्यक्ष , मंदिर अधिकारी ,न्यासियों समेत मंदिर के कर्मचारी भी मौजूद रहे।   

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।