हमीरपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 24 घंटे होंगे आटोमैटिक चालान
हमीरपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए आईटीएमएस स्थापित, उपायुक्त ने किया शुभारम्भ
हमीरपुर । ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हमीरपुर पुलिस ने आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है। इस अत्याधुनिक सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों के आटोमेटिक चालान होंगे। 15 दिन की अवधि के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के कंट्रोल रूम से ऑटोमेटिक चालान जारी किए जाएंगे।
बाईपास हमीरपुर के दगनेड़ी में स्थापित इस आईटीएमएस का शुभारम्भ उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया। पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा व पुलिस कर्मी इस अवसर पर मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि इस सिस्टम से लागू होने से लोगों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जिम्मेेदारी बढेगी और वह नियमों का उल्लंघन करने से बचेंगे। इससे हमारी सड़कें और सुरक्षित होंगी।
सिस्टम के लागू होने से पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक सेफ्टी को अपनाने का बल देते हुए उन्होंने कहा इससे हमारी ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ होगी तथा कई अनमोल जिंदगियां बचेंगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने इस बारे और जानकारी देते हुए बताया कि सिस्टम में नंबर प्लेट डीप रीडर कैमरा व साफ्टवेयर के माध्यम से गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो क्लिक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले का ई चालान होगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके माध्यम से तीन तरह के ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट के 24 घंटे आनलाइन ई-चालान होंगे। जैसे ही आपने यातायात नियमों का उल्लंघन किया वैसे ही आपका चालान जनरेट होकर सीधे आपके मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए पहुंच जाएगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।