Hamirpur जिला में 8 जनवरी को यहां- यहां लगेगी Corona वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्रिहोत्री  (CMO Dr. R.K Agnihotri) ने जारी किया टीकाकरण (Vaccination) का शेड्यूल , यहां जानिए जिला में  इन स्कूलों (Schools) में लगेंगे टीके
 | 
.

हमीरपुर ।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री (CMO Dr. R.K Agnihotri)  ने बताया कि शनिवार 8 जनवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।  डॉ. आरके अग्रिहोत्री (Dr. R.K Agnihotri)  ने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की वैक्सीनेशन (Vaccination)  का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। 

वहीं, वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए बच्चों का पंजीकरण (Registration) मौके पर ही किया जाएगा। इसके लिए बच्चों को अपने साथ आधार कार्ड अथवा सरकारी पहचान पत्र या अभिभावकों का मोबाइल नंबर लाना होगा।  उन्होंने बताया कि इस अभियान में 31 दिसंबर 2007 से पहले जन्में बच्चों का टीकाकरण (Vaccination)  किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि  जिला के सभी 6 स्वास्थ्य खंडों के स्कूलों में पात्र बच्चों की वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा। 

शेड्यूल इस प्रकार है :


स्वास्थ्य खंड टौणी देवी : डीएवी स्कूल टौणी देवी, लिटिल एंजिल स्कूल, शिवालिक स्कूल बारीं, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, अभिमन्यु इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर, आईटीआई हमीरपुर, सुपर मैगनेट स्कूल हमीरपुर, ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर, इंडस वैली स्कूल अणु, सिल्वर वैल्स स्कूल हीरानगर, आदर्श पब्लिक स्कूल हमीरपुर और एएस विद्या मंदिर हमीरपुर में टीकाकरण (Vaccination) किया जाएगा ।

स्वास्थ्य खंड नादौन  : मोबाइल टीम नादौन, मोबाइल टीम रंगस में (Vaccination) टीकाकरण किया जाएगा ।




स्वास्थ्य खंड बड़सर : हाई स्कूल पैहरवीं, नीलम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीहड़ू, हाई स्कूल सठवीं, आईटीआई हरसौर एवं केजी स्कूल गारली, हाई स्कूल बुंबलू एवं बीपीएस बुंबलू (ननावां), सीनियर सेकेंडरी स्कूल चकमोह, हाई स्कूल फगोटी, बलियाह, धबडिय़ाणा, एमआईटी बणी और आईटीआई जौड़े अंब में टीकाकरण (Vaccination) किया जाएगा ।


स्वास्थ्य खंड भोरंज : संचेतना सीनियर सेकेंडरी स्कूल अवाह देवी, आर्यन पब्लिक स्कूल झांडी एवं हाई स्कूल नाहलवीं और चेरिटेबल अस्पताल भोटा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताल एवं एसवीएन तरक्वाड़ी, एनएससी रहजोल, ओसिस स्कूल कदरियाण, सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमरोल, साई पब्लिक स्कूल उखली, हाई स्कूल कुथड़ीं, धीरवीं और कंजयाण में टीकाकरण (Vaccination) किया जाएगा ।





स्वास्थ्य खंड गलोड़ : सीनियर सेकेंडरी स्कूल हड़ेटा, हाई स्कूल लजियाणा, पनसाई, धनेड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल नालटी और हिम हेरिटेज स्कूल सलौणी में टीकाकरण (Vaccination) किया जाएगा ।

स्वास्थ्य खंड सुजानपुर : शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल सुजानपुर, डीएवी स्कूल गुब्बर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंदड़ू और भलेठ में टीकाकरण (Vaccination)  किया जाएगा ।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।