चम्बा जिला के दूरदराज इलाकों में ड्रोन से पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

जिला प्रशासन चम्बा और स्वास्थ्य विभाग 14 से 17 फरवरी तक स्काई एयर (Sky Air) कम्पनी के सहयोग से जिला के दूरदराज इलाकों में ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का ट्रायल करेगा।
 | 
Medicine Delivery Drones  जिला प्रशासन चम्बा और स्वास्थ्य विभाग 14 से 17 फरवरी तक स्काई एयर (Sky Air) कम्पनी के सहयोग से जिला के दूरदराज इलाकों में ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का ट्रायल करेगा। यह जानकारी उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दूरदराज इलाकों से मरीजों के विभिन्न टेस्टों के लिए सैंपल बड़े अस्पतालों और प्रयोगशालाओं तक पहुंचाने तथा बड़े अस्पतालों से दवाइयां व कोविड वैक्सीनेशन किट्स दूरदराज इलाकों के स्वास्थ्य संस्थानों तक पहुंचाने के लिए ड्रोन जैसे आधुनिक उपकरण का प्रयोग किया जाएगा। 

चम्बा। अकसर किसी प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) या दुर्गम इलाके (Insurmountable Area) में दवा के न पहुंचने से लोगों की जान पर बन आती है। मगर इस समस्या का हल अब ड्रोन (Medicine Delivery Drones) के रूप में खोज लिया गया है। अब ड्रोन से दवा की डिलिवरी (Medicine Delivery Drones) आसानी से की जा सकेगी। बेंगलुरु में तो इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है, लेकिन अब जिला चम्बा के दुर्गम इलाकों में भी ड्रोन से दवा की डिलिवरी करने के लिए परीक्षण किया जाएगा।

 


जिला प्रशासन चम्बा और स्वास्थ्य विभाग 14 से 17 फरवरी तक स्काई एयर (Sky Air) कम्पनी के सहयोग से जिला के दूरदराज इलाकों में ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का ट्रायल करेगा। यह जानकारी उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दूरदराज इलाकों से मरीजों के विभिन्न टेस्टों के लिए सैंपल बड़े अस्पतालों और प्रयोगशालाओं तक पहुंचाने तथा बड़े अस्पतालों से दवाइयां व कोविड वैक्सीनेशन किट्स दूरदराज इलाकों के स्वास्थ्य संस्थानों तक पहुंचाने के लिए ड्रोन जैसे आधुनिक उपकरण का प्रयोग किया जाएगा। 


डीसी राणा ने यह भी बताया कि भविष्य में ड्रोन के इस्तेमाल से समय की बचत होगी और स्वास्थ्य सेवाएं दूरदराज के इलाकों में समय रहते मरीजों तक पहुंचाना सुगम होगा। उन्होंने बताया कि  यह ट्रायल 14 फरवरी को स्काई एयर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा जिला चम्बा की रेकी से शुरू किया जाएगा। जबकि 15 फरवरी को सिविल अस्पताल तीसा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुंगला, 16 फरवरी को मेडिकल कॉलेज चम्बा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैहला तथा 17 फरवरी को मेडिकल कॉलेज चम्बा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनेड के बीच ट्रायल उड़ाने भरी जाएंगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।