मुकेश रेप्सवाल ने संभाला चम्बा के उपायुक्त का कार्यभार

मुकेश रेप्सवाल इससे पहले निर्देशक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे। इससे पहले उन्होंने एसडीएम चौपाल, एसडीएम धर्मपुर, विशेष सचिव शिक्षा, अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
 | 
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAD) के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी मुकेश  रेप्सवाल ने मंगलवार को चम्बा जिला  के नए उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उपायुक्त का  पदभार ग्रहण करने से  पहले वे निर्देशक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे। इससे पहले उन्होंने एसडीएम चौपाल, एसडीएम धर्मपुर(मंडी),विशेष सचिव शिक्षा, विशेष सचिव (एमपीपी और पॉवर), अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी  अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।    Mukesh Repswal takes charge as Chamba Deputy Commissioner

चम्बा। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी मुकेश  रेप्सवाल ने मंगलवार को चम्बा जिला  के नए उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उपायुक्त का  पदभार ग्रहण करने से  पहले वे निर्देशक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे। इससे पहले उन्होंने एसडीएम चौपाल, एसडीएम धर्मपुर(मंडी),विशेष सचिव शिक्षा, विशेष सचिव (एमपीपी और पॉवर), अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी  अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। 

उपायुक्त  का कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने जिला चम्बा के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित बनाने और सरकार  द्वारा  कार्यान्वित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन में अपनी विशेष प्राथमिकता व्यक्त की है l उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की निराश्रित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय  योजना  तथा  राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप इत्यादि योजनाओं  से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने पर  प्राथमिकता रहेगी । 

साथ में  उपायुक्त ने ये भी कहा कि  बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में समान व संतुलित विकास तथा गरीब व पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के भी प्रयास किए जाएंगे ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।

बता दें कि चम्बा से उपायुक्त अपूर्व देवगन का मंडी में तबादला कर दिया है। इसके बाद मुकेश रेप्सवाल को उपायुक्त चम्बा के रूप में तैनात किया गया है। आईएएस अधिकारी मुकेश रेप्सवाल पहले भी चम्बा में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। ऐसे में वह जिला चम्बा की भौगोलिक परिस्थितियां से परिचित हैं। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।