अब CT SCAN के लिए परेशान नहीं होंगे चम्बा के लोग, GMC में इस दिन से शुरू होगी मशीन
चम्बा। सीटी स्कैन (CT Scan) की सुविधा न मिलने से परेशान होने वाले चम्बा के लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। मेडिकल कॉलेज चम्बा में स्थापित CT Scan मशीन काम करना शुरू कर देगी। CT Scan मशीन 6 जनवरी से काम करना शुरू कर देगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 जनवरी को CT Scan मशीन का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी सदर विधायक पवन नैय्यर ने दी है।
सदर विधायक पवन नैय्यर ने बताया कि चम्बा मेडिकल कॉलेज से बालू वाया पक्काटाला सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए लगभग 90 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। विधायक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज चम्बा से बालू बाया पक्काटाला मार्ग पर नए पुल का भी निर्माण किया जाएगा।
नैय्यर ने बताया कि 6 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चम्बा में स्थापित की गई CT Scan मशीन का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। उन्होंने इस कार्य के लिए माननीय मख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में चंबा में विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला चम्बा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है और कोविड काल में जिला चम्बा में तीन ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए गए हैं। पवन नैय्यर ने यह भी बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में एमआरआई मशीन भी स्थापित की जा रही है जिससे जिलावासियों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।