Chamba News: कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ लामबंद हुए वर्कर, 72 घंटे की हड़ताल पर बैठे
भरमौर। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली स्थित कुठेड़ में चल रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ वर्कर लामबंद हो गए हैं। वर्कर ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 72 घंटे की हड़ताल शुरू कर दी है। कुठेड़ में जेएसडब्ल्यू कंपनी हाइड्रो प्रोजेक्ट का काम कर रही है। जेएसडब्ल्यू ने प्रोजेक्ट का कुछ निर्माण कार्य भूमि कंपनी को दिया हुआ है। यह वर्कर भूमि की खड़ामुख साइट पर लामबंद हुए हैं।
शनिवार को हड़ताल पर बैठे वर्करों ने आरोप लगाया है कि कंपनी प्रबंधन पूरी तरह से मनमानी पर उतर आया है। कंपनी उन्हें पिछले एक साल से दैनिक हाजिरी कार्ड भी नहीं दे पाई है। बार-बार दैनिक हाजिरी कार्ड की मांग करने के बाद भी टालमटोल किया जा रहा है। वर्करों का कहना है कि वह मांगों को लेकर पांच दिन से हड़ताल पर हैं, लेकिन कंपनी की ओर से कोई बात करने तक नहीं आया।
वहीं, ग्राम पंचायत उलांसा के उपप्रधान हेमराज कालरा का कहना है कि वर्कर बारिश में भी हड़ताल पर डटे हुए है। उनका कहना है कि आज तक इनकी सुध लेने कोई नहीं आया। कंपनी प्रबंधन ने वर्करों से पूरी तरह से किनारा कर लिया है। हालात यह है कि वर्करों का दिन-रात का खाना भी हड़ताल स्थल पर पक रहा है और रातें भी जाग कर कट रही है। उन्होंने कहा कि जबतक मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।