महिलाओं को उद्यमी बनने का मौका, IIM बेंगलुरु निशुल्क देगा प्रशिक्षण

राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु द्वारा इच्छुक महिला उद्यमियों के लिए 6 सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाठ्य सामग्री हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी ।
 | 
उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु द्वारा इच्छुक महिला उद्यमियों के लिए 6 सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाठ्य सामग्री हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी । प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं निर्धारित की गई है । प्रशिक्षण शुल्क को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा वहन किया जाएगा । 

चम्बा। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब महिला उद्यमियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक महिला उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु द्वारा प्रदान किया जा रहा है। उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने यह जानकारी दी।


उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु द्वारा इच्छुक महिला उद्यमियों के लिए 6 सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाठ्य सामग्री हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी । प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं निर्धारित की गई है । प्रशिक्षण शुल्क को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा वहन किया जाएगा। 


प्रशिक्षण के लिए आवेदन https://innovateindia.mygov.in पर किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। डीसी राणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण महिला उद्यमियों के लिए अपने व्यापार को अधिक उन्नत बनाने के लिए महत्वपूर्ण होगा। उल्लेखनीय है राष्ट्रीय महिला आयोग सर्वोच्च वैधानिक संस्थान है जो महिलाओं को सक्षम बनाना चाहता है ताकि वे जीवन के सभी क्षेत्रों में समानता और समान भागीदारी हासिल कर सकें। 


आर्थिक स्वतंत्रता - महिला सशक्तिकरण की कुंजी है, इसीलिए राष्ट्रीय महिला आयोग का लक्ष्य है कि वह देशभर की महिला उद्यमियों को इस प्रकार की जानकारियाँ/ज्ञान एवं  कौशल प्रदान करे कि महिलाएं उद्यमशील उपक्रमों की शुरुआत करें और उन्हें दिन- प्रतिदिन आगे बढ़ाएं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस कार्य में पूर्ण सफलता के लिए प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute of Management) ,बेंगलूर से हाथ मिलाया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।