हमीरपुर के अभिषेक चौहान का Himachal की सीनियर बास्केटबॉल टीम में हुआ चयन

स्वर्गीय पिता सुरेंद्र के सपने को पूरा करेगा टपरे गांव का अभिषेक चौहान, टपरे गांव में जश्न, माता रजनीश कुमारी चौहान बेहद खुश 
 | 
.

हमीरपुर ।  हमीरपुर जिला के बमसन तहसील के टपरे गांव के सुरेंद्र चौहान (Surender Chauhan) की दिली इच्छा थी कि उनका बेटा अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan) बड़ा होकर बास्केटबाल की सीनियर टीम में शामिल होकर हिमाचल का नाम रोशन करे। भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। अभिषेक (Abhishek)  जब पहली  कक्षा में था तो पिता का साया सिर से उठ गया। माता रजनीश कुमारी चौहान (Rajnish Kumari Chauhan) ने विपरीत हालातों में संघर्ष जारी रख अभिषेक (Abhishek) और इसकी दो बहनों इंदुबाला और स्वीटी को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जूनियर लेवल पर अभिषेक (Abhishek) ने 9 बार हिमाचल (Himachal) की टीम का प्रतिनिधित्व किया और अब उसका चयन हिमाचल की सीनियर बास्केटबाल (Himachal Senior Basketball)  टीम के लिए हो गया है।

वह 6 से 10 दिसंबर तक लुधियाना में आयोजित हो रही नेशनल सीनियर बास्केटबाल (National Senior Basketball) प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। खास बात यह है कि हिमाचल (Himachal) की सीनियर टीम में खेलने का सौभाग्य इस बार हमीरपुर (Hamirpur)  जिला से केवल  अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan) को ही प्राप्त हुआ है। इन दिनों वह नंगल में टीम के साथ प्रशिक्षण और अभ्यास कर रहा है। 

डीएवी टौणी देवी  से स्पोर्ट्स होस्टल पपरोला तक का सफर 
अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी टौणी देवी (DAV Toni Devi)  से शुरू की। इसके बाद वह सिनियर सेकेंडरी स्कूल टौणी देवी (SSS Toni Devi) में दाखिल हो गए। इसी बीच अभिषेक (Abhishek) की सिलेक्शन बास्केटबाल (Basketball) खेल में स्पोर्ट्स होस्टल पपरोला के लिए हो गई। टौणी देवी  स्कूल में वह जब तक रहे डीपीई संजय ठाकुर (Sanjay Thakur) ने उनकी खेल प्रतिभा को निखारा और पहचाना । 
.
टपरे गांव में जश्न, माता रजनीश कुमारी चौहान (Rajnish Kumari Chauhan) बेहद खुश 
ग्राम पंचायत टपरे की पूर्व प्रधान और अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan) की माता रजनीश कुमारी चौहान (Rajnish Kumari Chauhan) बेटे की हिमाचल की सीनियर टीम में सिलेक्शन पर बेहद खुश है। टपरे गांव में भी अभिषेक का सपना पूरा होने पर जश्न है। परिवार को  लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।