दियोटसिद्ध Temple में चैत्र मेलों में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, 325 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
हमीरपुर । उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च सोमवार से शुरू होने जा रहे चैत्र मास मेलों की तैयारियों के संदर्भ में मंदिर न्यास एवं एसडीएम बड़सर व डीएसपी बड़सर ने मंदिर परिसर का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। मंदिर न्सास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर शशीपाल शर्मा ने मंदिर अधिकारी व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं में कोई कमी न रहे। मेले के दौरान कोविड -19 से संबंधित सभी नियमों एवं सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। दियोटसिद्ध परिसर में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी। जिला पुलिस प्रशासन के अनुसार हर किसी को मंदिर के नियमों का पालन करना होगा व बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा।
बताते चलें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से चैत्र मास के मेले शुरू होने जा रहे हैं। मेलों में पंजाब व अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु गुफा दर्शन व माथा टेकने आते हैं। दियोटसिद्ध मंदिर न्यास एवं पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध परिसर में 65 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। चैत्र माह के मेलों के दौरान दियोटसिद्ध क्षेत्र में लगभग 150 पुलिस कर्मचारियों और 175 महिला एवं पुरुष होमगार्डों की तैनात किए गए हैं। दियोटसिद्ध मंदिर परिसर व आसपास किसी भी अप्रिया घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
जिला पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मामले को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के अलावा यातायात व्यवस्था का जिम्मा भी सौंपा गया है। जिला पुलिस प्रशासन के अनुसार हर किसी को मंदिर के नियमों का पालन करना होगा व बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा मेले के दौरान सभी प्रबंधों विशेषकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर और इसके आस पास के पूरे क्षेत्र को पांच सैक्टरों में बांटा गया है। मेला अधिकारी, मेला पुलिस अधिकारी और मेला चिकित्सा अधिकारी के अलावा पांचों सैक्टरों में एक एक सैक्टर मेजिस्ट्रेट और सैक्टर पुलिस अधिकारी की नियुक्ति किए गए हैं।
दियोटसिद्ध में मेलों के दौरान तीन कंट्रोल रूम, तीन बैरियर व मंदिर में प्रवेश करने वाले दोनों मुख्य गेटों पर चार मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में हथियार व विस्फोटक आदि की जांच हेतू आधुनिक उपकरण मुहैया करवाए गए हैं। इसके अलावा हर गेट पर पुलिस कर्मियों के पास चार मैटल डिक्टेक्टर रहेंगे। मेले के दौरान मंदिर परिसर व उपमंडल बड़सर के क्षेत्रों में हथियार लेकर चलने व सभी प्रकार के विस्फोटक पदार्थो पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। चैत्र मास मेलों के दौरान मंदिर परिसर में ढोल नगाड़ों व स्पीकर बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अगर नियमों का उलंघन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मेडिकल सुविधा के लिए अतिरिक्त चिकित्सक व अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है।
उधर मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर शशीपाल शर्मा ने बताया कि दियोटसिद्ध मंदिर में मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मंदिर अधिकारी व कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उधर डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने बताया कि चैत्र मास के मेलों में किसी अप्रिया घटना व किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों को आदेश दिए हैं कि मंदिर के नियमों का पालन करना होगा। बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।