टौणीदेवी सिविल अस्पताल से मरीजों के इंटर फैसिलिटी ट्रांसफर की मिलेगी सुविधा
हमीरपुर। अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल, के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था के सहयोग से संचालित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए अब सुजानपुर सिविल अस्पताल के बाद, टौणीदेवी सिविल अस्पताल से भी रैफर हुए मरीजों को नजदीकी उच्च स्तरीय अस्पताल में ले जाने के लिए नई एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा एम्बुलेंस की चाबी BMO टौणीदेवी को सौंप कर किया गया ।
इस एम्बुलेंस के लिए चालक, इसके रखरखाव की देखरेख प्रयास संस्था ही करेंगे एवं सभी ख़र्चे भी संस्था द्वारा ही वहन किए जाएंगे । रविवार को एक ऐसी ही एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ सुजानपुर सिविल अस्पताल से किया गया था । एक अन्य एम्बुलेंस AIIMS बिलासपुर से मरीजों को लाने ले जाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।