हमीरपुर : शिक्षा और मानवता की सेवा में समर्पित हैं मोहन लाल

शिक्षक मोहन लाल  के कार्यों का मुरीद हुआ समाज, हिमोत्कर्ष राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान भी सत्र 2006-07 में उनको मिला है । 
 | 
जेबीटी शिक्षक मोहन लाल शर्मा

हमीरपुर ।   जेबीटी शिक्षक मोहन लाल शर्मा शिक्षा ही नहीं , मानवता के भी गुरु साबित हुआ हैं । जिला हमीरपुर के गलोड़ के समीप दसवीं गाँव में  बसंत राम के घर 02 सितंबर, 1967 को जन्मे मोहन लाल ने सारी उम्र शिक्षा और मानवता की सेवा में बेहतरीन काम किए । जिनकी गूंज आजकल सूबे में है । उन्होंने जन सहयोग से रा.प्रा.पा. पल्लवीं स्कूल की कायापलट कर दी । स्कूल नामांकन वृद्धि हेतु उन्होंने  ‘जय सरकारी विद्यालय’ अभियान चलाया और पोस्टर्स लेकर घर-घर गए । इस गाँव की 8 उप- बस्तियों से एक भी बच्चा प्राइवेट स्कूल नहीं जाने दिया ।



 वर्ष 2017 में इस रा.प्रा.पा. पल्लवीं का नामांकन 32 था जो वर्ष 2021 में बढ़कर 50 हो गया।  स्वच्छता में ऐसा कार्य किया कि जिला स्तरीय स्वच्छता सम्मान वर्ष 2018 में उनके स्कूल को मिला । नियुक्ति उपरांत मोहन लाल शर्मा ने दुर्गम क्षेत्र में स्थित रा.प्रा.पा. दुबोड़ व घासन शिलाई खंड, जिला सिरमौर में करीब दस वर्ष 16 मार्च ,1998 से 17 अगस्त 2012 तक सराहनीय कार्य किया है।  जिसके लिए उनको डाईट सिरमौर ने सम्मानित किया था।

मानवता की सेवा की जुनून ऐसा कि कोविड के दौरान कई माह तक सीनियर सिटिज़न काउंसिल हमीरपुर के सहयोग से कोविड रोगियों व तामीरदारों को पैक्ड भोजन सामग्री बांटने जाते रहे । यह वह दौर था जब कोई भी घर से बाहर निकलने से डर रहा था । सत्र 2019-20 में एक विद्यार्थी नवोदय में चयनित हुआ। जबकि स्कूल में विशेष कोचिंग दी, जिससे 4 विद्यार्थी मिडल मैरिट छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर सके । हर वर्ष मेधावी विद्यार्थी सम्मानित किए । स्कूल में समर कैंप, विज्ञान मेले, बाल मेले, प्रशिक्षण शिविर, बाल संसद और 40 तरह की गतिविधियों के कार्यक्रम भी आयोजित किए ।

शिक्षण में 30 नवाचार किए और खेल-कूद स्पर्धाओं में खंड और जिला स्तर पर अनेकों सफलताएँ हासिल की। जिसके लिए उनको 27 प्रशंसा-पत्र मिले हैं, जिनमें मुख्य रूप से डॉ. सिकंदर,  विजय अग्निहोत्री,  वंदना योगी, सीनियर सिटिज़न कौंसिल हमीरपुर, हि.प्र  राज्य रक्तदान काउंसिल, जिला साक्षरता अभियान समिति हमीरपुर, डाईट और शिक्षा विभाग , पंचायत और स्कूल प्रबंधन समितियों आदि ने उनको बेहतरीन शिक्षक बताया है । हिमोत्कर्ष राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान भी सत्र 2006-07 में उनको मिला है । 

पल्लवीं स्कूल में जनसहयोग से किए 8 लाख के कार्य , 64100 रूपये छात्रवृत्ति
शिक्षक मोहन लाल ने  22000 रूपये कीमत का एक वाटर कूलर, 7500 रूपये  का पानी का यूवी फिल्टर, 2400 रूपये कीमत की पानी की टंकी, 12000 रूपये कीमत का रेफ्रीजरेटर, 10170 रूपये कीमत का सोफ़ा सैट, 6000 रूपये कीमत के 4 पंखे, 15000 रूपये कीमत के 10 डेस्क , वर्ष 2016 में समुदाय शिक्षक हेतु 12000 रूपये दान, मिड डे मील रसोई में एक्सौस्ट पंखा लगवाने सहित  एक टियाला और पानी की टंकी 1 लाख 25 हज़ार रूपये, वर्ष 2017 से 2022 तक स्कूल में दो अतिरिक्त रेमेडियल सामुदायिक शिक्षक रखकर उनको मासिक 4500 रूपये की दर से कुल 225000 रूपये मानदेय आदि दिया ।
रा.प्रा.पा पल्लवीं में स्थानीय व्यक्ति के सहयोग से 75000 रूपये की एक बैंक एफडी खोली । उसके सालाना ब्याज से पढ़ाई , खेल , सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों में अव्वल बच्चों को हर साल नकद छात्रवृत्ति राशि दी व वार्षिक कार्यक्रम किए । 2012 से 22 तक 217 बच्चों को 64100 रूपये की छात्रवृत्ति दी । पंचायत से मिलकर स्कूल में बोर मशीन स्थापित करवाई जिससे साफ पेयजल मिला । स्कूली कूड़े-कर्कट से खाद बनाने की व्यवस्था की और स्कूल में हर्बल गार्डन और किचन गार्डन बनाया ।
सबकी सहायता हेतु तत्पर रहे मोहन लाल

शिक्षक मोहन लाल ने  पीटीएफ राहत कोष’ की स्थापना करते हुए अनेकों ज़रूरतमन्द मिड डे मील वर्कर्स के परिवारों की नि:स्वार्थ सतासठ हज़ार तीन सौ (67300) रूपये आर्थिक सहायता दान देकर की। 48000 रूपये कीमत का 80 बैग राशन कोविड लॉकडाऊन के समय एसडीएम नादौन के माध्यम से अति निर्धन परिवारों को  दिलवाया।  जिससे स्थानीय गरीब अभिभावक भी लाभान्वित हुए ।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।