Hamirpur : किराये के भवन में चल रहे बिझड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र
हमीरपुर । विकास खंड बिझड़ी (Bijhari) के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं। लाखों रुपये खर्च करने के उपरांत भी बाल विकास कार्यालय बिझड़ी (Bijhari) के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बनाए गए भवन आज दिन तक उन्हें नसीब नहीं हो पाए। महिला बाल विकास कार्यालय वृत्त बिझड़ी (Bijhari) के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए लगभग पांच साल पहले राशि स्वीकृत की थी। उसके पांच साल के बाद भी इन आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया।
बताते चलें कि बाल विकास कार्यालय वृत्त बिझड़ी (Bijhari) के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए साल 2017-18 में प्रति केंद्र भवन निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी। इसमें क्षेत्र के डुढार, ननांबा टू, टीबड़ा, डबरानी, नंदड़, थाना, करनेहडा, कछवी, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्वीकृत राशि से भवन निर्माण किया जाना था। इसमें से पांच लाख रुपये मनरेगा के तहत व 1,98000 रुपये संबंधित विभाग द्वारा स्वीकृत की गई थी। महिला विकास विभाग द्वारा स्वीकृत की राशि को 2017-18 में विकास खंड कार्यालय बिझड़ी (Bijhari) को भवन निर्माण के लिए जमा करवा दी गई थी।
इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी बनाए गए भवन इन आंगनबाड़ी केंद्रों के सुपुर्द नहीं किए गए। हैरानी की बात तो यह है कि लाखों रुपये खर्च कर भवन तो बना दिए हैं। अब इन भवनों को आंगनबाड़ी केंद्रों को सौंपने में देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि बाल विकास कार्यालय और विकास खंड कार्यालय इन दोनों विभागों के आपसी तालमेल न होने के चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है।
उधर विकास खंड अधिकारी बिझड़ी हरिराम (Hari Ram) ने बताया कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन लगभग तैयार हो चुके हैं। विभाग द्वारा महिला बाल विकास कार्यालय को इन भवनों को अपने हैंड ओवर करने के लिए मौखिक रूप से कई बार कहा जा चुका है, लेकिन संबंधित विभाग इसके बारे में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है।
उधर महिला बाल विकास अधिकारी बिझड़ी हरिदास भाटिया (Hari Dass Bhatia) ने बताया कि विकास खंड कार्यालय द्वारा बनाए गए भवनों को अभी तक हमें सौंपा नहीं गया है। इन भवनों को जब हमारे हैंड ओवर कर दिया जाएगा, तो तुरंत इनको आंगनबाड़ी केंद्रों को सौंप दिया जाएगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।