दुधारू पशु खरीदने के लिए भी मिल सकता है अनुदान : उपायुक्त

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक में 33 प्रस्तावों को किया अनुमोदित
 | 
उपायुक्त देबश्वेता बनिक

हमीरपुर । मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त देबश्वेता बनिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय समिति ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत प्राप्त 35 आवेदनों पर चर्चा की और इनमें से 33 को अनुमोदित भी कर दिया। जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद इन 33 मामलों को बैंकों को भेजा जाएगा।


 उपायुक्त ने बताया कि इन परियोजनाओं में लगभग 8 करोड़ 23 लाख रुपये का कुल निवेश प्रस्तावित है और इनमें लगभग 111 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत इन प्रस्तावित उद्योगों को लगभग पौने दो करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।


 उपायुक्त ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अब मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ा दिया है। अब महिलाओं के लिए इसकी आयु सीमा बढ़ाकर 50 वर्ष कर दी गई है तथा उनके लिए उपदान भी बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति औैर जनजाति के पुरुष उद्यमियों को अब 30 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन्नत डेयरी प्रोजेक्ट में अब गाय-भैंसे खरीदने के लिए भी उपदान का प्रावधान किया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने उद्योग विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।


  इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने योजना से संबंधित विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में डीआरडीए के परियोजना अधिकारी केडी सिंह कंवर, उद्यान विभाग के उपनिदेशक रामलाल संधू, जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के अधिकारी अजय कतना, खनन अधिकारी हरविंदर सिंह, उद्योग प्रसार अधिकारी परवेश कुमार कपूर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।