शिक्षा विभाग टीजीटी के लिए प्रमोशन पदों का डाटा करें दुरुस्त : टीजीटी कला संघ

टीजीटी से प्रवक्ता प्रमोशन में विभाग के पास रिक्त पदों का विवरण और जिला शिक्षा उप-निदेशकों से प्राप्त डाटा में बड़ा अंतर है । इसके चलते खाली पद मौजूद होने के बावजूद बम्पर प्रमोशन नहीं हो पा रही ।
 | 
महासचिव विजय हीर

 हमीरपुर ।  टीजीटी शिक्षकों के लिए हेडमास्टर और प्रवक्ता प्रमोशन चैनल उपलब्ध है । हेडमास्टर के वर्तमान में करीब 350 पद रिक्त हैं और शिक्षा विभाग टीजीटी से हेडमास्टर प्रमोशन की बड़ी पदोन्नति सूची निकाल सकता है । मगर टीजीटी से प्रवक्ता प्रमोशन में विभाग के पास रिक्त पदों का विवरण और जिला शिक्षा उप-निदेशकों से प्राप्त डाटा में बड़ा अंतर है । इसके चलते खाली पद मौजूद होने के बावजूद बम्पर प्रमोशन नहीं हो पा रही ।

वर्ष 2015 में 1009 टीजीटी शिक्षक प्रमोट हुए थे जिसमें हिन्दी विषय 230, अंग्रेज़ी में 120, राजनीति शास्त्र में 130, इतिहास के 110, अर्थशास्त्र के 100, बायो के 34, कैमिस्ट्री के 50, भूगोल के 16, संस्कृत के 28, फिजिक्स के 50,  समाजशास्त्र के 15, संगीत का 1 और गृह विज्ञान के 2 पद शामिल थे मगर इसके बाद इतनी बड़ी प्रमोशन सूची नहीं निकली । वर्तमान में प्रवक्ता के सैंकड़ों पद प्रमोशन से भरे जा सकते हैं मगर भरे नहीं जा रहे ।

टीजीटी कला संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और महासचिव विजय हीर ने बताया कि आरटीआई से मिले डाटा अनुसार टीजीटी से पदोन्नत प्रवक्ता (हिन्दी) की संख्या वर्तमान में जिला कांगड़ा में 73, लाहौल-स्पीति में 5, किन्नौर में 6 , कुल्लू में 31, सोलन में 90, ऊना में 33, सिरमौर में 48, चंबा में 28, बिलासपुर में 42, हमीरपुर में 60 , मंडी में 83 और शिमला में 40 मिलाकर कुल 539 दर्शाई है ।

प्रवक्ता हिन्दी की कैडर संख्या 1905 है जिसका 50 प्रतिशत टीजीटी की प्रवक्ता पदोन्नति से भरा जाता है । ऐसे में 953 पद टीजीटी की प्रवक्ता पदोन्नति से भरे जाने चाहिए मगर प्रमोशन से 539 पद ही भरे हैं और 414 पद असल में रिक्त हैं जिनको केवल पदोन्नति से भरा जा सकता है । इसी तरह अनुसार टीजीटी से पदोन्नत प्रवक्ता (इतिहास ) की संख्या वर्तमान में जिला कांगड़ा में 43, लाहौल-स्पीति में 4, किन्नौर में 8 , कुल्लू में 25, सोलन में 71, ऊना में 56, सिरमौर में 8, चंबा में 26, बिलासपुर में 20, हमीरपुर में 47 , मंडी में 81 और शिमला में 02 मिलाकर कुल 391 दर्शाई है ।

प्रवक्ता इतिहास की कैडर संख्या 1886 है जिसका 50 प्रतिशत टीजीटी की प्रवक्ता पदोन्नति से भरा जाता है । ऐसे में 943 पद टीजीटी की प्रवक्ता पदोन्नति से भरे जाने चाहिए मगर प्रमोशन से 391 पद ही भरे हैं और करीब 552 पद संभवत:  रिक्त हैं जिनको केवल पदोन्नति से भरा जा सकता है । इसी तरह की स्थिति अन्य विषयों में भी है जिसके चलते डाटा दुरुस्त करने की मांग टीजीटी कला संघ ने प्रदेश शिक्षा विभाग से की है ।

ये  है शिक्षा निदेशालय का डाटा

7 नवंबर 2020 को शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आरटीआई के अनुसार प्रमोटी प्रवक्ता की संख्या अंग्रेज़ी विषय में 730,हिन्दी विषय में 640,इतिहास में 644, राजनीति शास्त्र में 630, आई0पी0 में 42,अर्थशास्त्र में 303,गणित में 330, भौतिकी में 161, रसायन शास्त्र में 187 , जीवविज्ञान में 154, कॉमर्स में 425, संस्कृत में 57, भूगोल में 18, समाजशास्त्र में 38 , संगीत में तीन और गृह विज्ञान में एक पद है । मगर जिलों से प्राप्त डाटा इससे अलग है और रिक्त पदों की संख्या अधिक है ।

 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।